Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और अन्य नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि पार्टी की सरकार आने के बाद 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिया जाएगा।इसके अलावा परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये देने की बात कही गई है।
घोषणापत्र में बेरोजगार स्नातकों का भी ख्याल रखा गया है। उन्हें दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। केएसआरटीसी/बीएमटीसी बसों में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की छूट दी जाएगी।
और पढ़िए – Karnataka Election: ‘बीजेपी किसी लिंगायत को नहीं बनाएगी मुख्यमंत्री…’, एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना
#KarnatakaElections2023 | Congress in its manifesto announces that its govt will provide 200 units of free electricity.
Rs 2,000 every month to each and every woman head of the family.
Rs 3,000 per month for two years to unemployed graduates and Rs 1,500 per month to… pic.twitter.com/yW2LLKQlHK
— ANI (@ANI) May 2, 2023
खाली पदों को एक साल में भरने का वादा
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में उन पेंशनभोगी सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस के विस्तार पर विचार करने की बात कही है जो 2006 से सेवा में शामिल हुए हैं। घोषणापत्र में एक वर्ष के भीतर सभी सरकारी विभागों में अस्वीकृत रिक्तियों को भरने का भी वादा किया गया है।
पार्टी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को 15% से बढ़ाकर 17%, अनुसूचित जनजाति के लिए 3% से 7%, और अल्पसंख्यक आरक्षण को 4% बहाल करने और लिंगायत, वोककालिगा और अन्य समुदायों के लिए आरक्षण बढ़ाने और नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हर साल 500 लीटर टैक्स फ्री डीजल देने का वादा
कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए हर साल 500 लीटर टैक्स फ्री डीजल देने का वादा किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक/लिंगायत और वोक्कलिगास और अन्य समुदायों की आशाओं और आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए सीलिंग और आरक्षण को 50% से बढ़ाकर 75% करने का वादा किया है।
#WATCH | Congress releases the party's manifesto for the #KarnatakaElections2023
Party president Mallikarjun Kharge, former Karnataka CM and LoP Siddaramaiah, party state president DK Shivakumar and other leaders are present on the occasion. pic.twitter.com/yMIdCZy0Km
— ANI (@ANI) May 2, 2023
कांग्रेस की ओर से घोषणापत्र जारी करने के दौरान कहा गया कि हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र है। बजरंग दल, पीएफआई जैसे व्यक्तियों या फिर संगठनों की ओर से किसी बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच शत्रुता या घृणा को बढ़ावा देने वाले अन्य लोगों को संविधान या फिर कानून का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा। हम ऐसे किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने समेत कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करेंगे।
पार्टी की ओर से ये भी वादा किया गया है कि कांग्रेस सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की जगह एक अलग राज्य शिक्षा नीति बनाई जाएगी।
Congress govt will form a State Education Policy to reject the National Education Policy (NEP), says the party in its manifesto for #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/LzQ7eUsEpM
— ANI (@ANI) May 2, 2023
और पढ़िए – Karnataka Elections 2023 ‘अगर ऐसा नालायक बेटा होगा, तो फिर घर कैसे चलेगा’, PM मोदी पर प्रियांक खड़गे का निशाना
बता दें कि सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था। घोषणापत्र जारी होने के बाद भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि हम राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में 130 से 140 सीटें जीतेंगे। राज्य में 224 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 10 मई को वोटिंग होगी जबकि 13 मई को मतों की गिनती की जाएगी।