---विज्ञापन---

Karnataka Election: ‘बीजेपी किसी लिंगायत को नहीं बनाएगी मुख्यमंत्री…’, एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना

Karnataka Election: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी कीमत पर भी लिंगायत समुदाय से मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। कुमारस्वामी बादामी में पार्टी उम्मीदवार हनुमंता मविनमारा के लिए प्रचार करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने उटपटांग बयानबाजी के लिए भाजपा और कांग्रेस पर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 2, 2023 12:51
Share :
Karnataka Election HD Kumaraswamy
HD Kumaraswami

Karnataka Election: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी कीमत पर भी लिंगायत समुदाय से मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। कुमारस्वामी बादामी में पार्टी उम्मीदवार हनुमंता मविनमारा के लिए प्रचार करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने उटपटांग बयानबाजी के लिए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

ब्राह्मण को सीएम बनाने का हो रहा खेल

कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं पहले भी यह कह चुका हूं कि बीजेपी किसी भी कीमत पर लिंगायत को सीएम नहीं बनाएगी। दरअसल एक ब्राह्मण को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पर्दे के पीछे काम चल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि लोगों की वास्तविक समस्याओं के बजाय सांप और विषकन्या जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। ऐसी राजनीति की कोई आवश्यकता नहीं है। क्या इन चीजों से लोगों का जीवन सुधरेगा?

---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: अजब कर्नाटक की गजब राजनीति, पॉलिटिक्स में उतार-चढ़ाव का संपूर्ण विश्लेषण

डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को लूटा

कुमारस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री हर किसी की आलोचना करते हैं। चाहे परिवार ही क्यों न हो। डबल इंजन सरकार की बात करते हैं। लेकिन, मैं पूछना चाहता हूं कि राज्य में भ्रष्टाचार क्यों नहीं रोका गया। डबल-इंजन सरकार ने राज्य को लूट लिया है।

हम कन्नडिगाओं की टीम

उन्होंने जद (एस) को एक दूसरे की “बी टीम” कहने पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जद(एस) को कांग्रेस की बी टीम कहते हैं। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया जेडी(एस) को भाजपा की बी टीम कहते हैं। हम देश के लोगों और कन्नडिगाओं की टीम हैं।

और पढ़िए – Karnataka Election 2023: कर्नाटक में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये कमीशन चोरी करने वाली सरकार

10 मई को डाले जाएंगे वोट

224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का विधानसभा कार्यकाल 24 मई को समाप्त होगा। कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होना है और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 01, 2023 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें