Karnataka Election: कर्नाटक में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है। बेंगलुरु में पीएम मोदी के मेगा रोड शो के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी चुनावी रैलियां की। एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अपने होटल पहुंचने के लिए एक डिलीवरी बॉय के स्कूटर पर पीछे बैठे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजधानी में 7 रैलियां और जनसभाएं करने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे। एक जनसभा के बाद अपने होटल जाने के लिए राहुल गांधी ने एक डिलीवरी बॉय के स्कूटर पर करीब 2 किलोमीटर तक की सवारी की। इस दौरान लोगों ने उनके वीडियो बनाए और फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
Rahul speaks to a young fan when he was pushed away by the crowd !
Later he goes on a scooter ride for campaigning ❤️ pic.twitter.com/pauLVhH5Ep
---विज्ञापन---— Vijay Thottathil (@vijaythottathil) May 7, 2023
प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना
कर्नाटक के मूडबिद्री में एक जनसभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी अगर कर्नाटक में हिंसा है तो बेरोजगारी के कारण है। अगर कर्नाटक में हिंसा है तो आपके 40% कमीशन सरकार के कारण। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले 4 अलग-अलग कॉर्पोरेशन बैंक, विजया बैंक, सिंडिकेट बैंक और केनरा बैंक थे। अब इस सरकार की वजह से आज सभी एक बैंक में विलीन हो गए हैं।
"PM Narendra Modi Ji if there's violence in Karnataka it is because of unemployment, if there's violence in Karnataka it is because of your 40% commission Government. Earlier there were 4 different banks, Corporation Bank, Vijaya Bank, Syndicate Bank & Canara Bank, & now because… pic.twitter.com/F5IupRwioP
— ANI (@ANI) May 7, 2023
पीएम मोदी ने किया मेगा रोड शो
बता दें कि रविवार यानी आज पीएम मोदी ने भी बेंगलुरु में 8 किमी लंबा मेगा रोड शो किया। इसके बाद ने अन्य चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए शिवमोग्गा इलाके में गए। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।