---विज्ञापन---

देश

राहुल गांधी का आलंद सीट पर वोट डिलीट होने का आरोप, कर्नाटक के CEO ने साझा की जानकारी

Delhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस करके चुनाव आयोग पर गभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक की आलंद सीट से वोट डिलीट होने का भी आरोप लगाया था. इस पर गुरुवार देर शाम कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया पर जांच की प्रगति के बारे में जानकारी साझा की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 18, 2025 20:40
Delhi News, Delhi Latest News, Delhi Today's News, Rahul Gandhi, Election Commission, Karnataka CEO, Vote Deletion, Assembly Elections, दिल्ली न्यूज, दिल्ली ताजा खबर, दिल्ली आज की खबर, राहुल गांधी, चुनाव आयोग, कर्नाटक सीईओ, वोट डिलीट, विधानसभा चुनाव
राहुल गांधी

Delhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस करके चुनाव आयोग पर गभीर आरोप लगाए थे. जिसके तुरंत बाद चुनाव आयोग की ओर से भी जवाब देते हुए राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बता दिया गया था. इस दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक की आलंद सीट से वोट डिलीट होने का भी आरोप लगाया था. इस पर गुरुवार देर शाम कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया पर जांच की प्रगति के बारे में जानकारी साझा की है.

अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट डिलीट होने का आरोप

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को गत लोकसभा चुनाव में वोट डिलीट होने को लेकर प्रेसवार्ता की थी. इससे पहले ऐसा ही नजारा 7 अगस्त को भी देखने को मिला था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जवाब दिया. प्रेस कांफ्रेस के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पिछले चुनाव में कर्नाटक की आलंद सीट से 6018 वोट डिलीट किए गए थे. रिकार्ड के अनुसार, कर्नाटक की अलंद विधानसभा क्षेत्र 2018 में सुभाध गुट्टेदार (भाजपा) और 2023 में बीआर पाटिल (कांग्रेस) ने जीत दर्ज की थी.

---विज्ञापन---

चुनाव आयोग की और से दिया गया जवाब

राहुल गांधी के इस आरोप पर चुनाव आयोग की और से जवाब दिया गया था कि साल 2023 में अलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को हटाने के कुछ असफल प्रयास किए गए थे। जिसमें जांच के लिए आयोग के प्राधिकारी द्वारा स्वयं एक एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं गुरुवार शाम को कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए जांच संबधी जानकारी दी है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘बीएलओ द्वारा जांच के निष्कर्षों के आधार पर, ईआरओ 46-अलंद एलएसी ने पुलिस निरीक्षक, अलंद पुलिस स्टेशन, कलबुर्गी जिले के साथ एक प्राथमिकी दर्ज की (एफआईआर संख्या 26/2023 अलंदा पुलिस स्टेशन दिनांक 21.02.2023). अनुरोधित जानकारी प्रदान करने के बाद, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कर्नाटक द्वारा जांच अधिकारी और पुलिस के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ जांच की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठकें भी की गईं. सीईओ, कर्नाटक पहले से ही जांच एजेंसी को कोई अन्य सहायता, सूचना, दस्तावेज प्रदान कर रहे हैं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के आरोप पर इलेक्शन कमीशन का पलटवार, वोट डिलीट पर दिया जवाब

First published on: Sep 18, 2025 08:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.