कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक की प्राइवेट स्लीपर बस से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस ने आग पकड़ ली. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इस हादसे में 9 लोग जिंदा जल गए. कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आग से बचकर बस से उतरने में कुछ सवारियां कामयाब भी रहीं.
बता दें, हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर उस समय हुआ, जब बस बेंगलुरु से 300 किमोलीटर दूर शिवमोग्गा जा रही थी.
#WATCH | Karnataka | An accident took place between a lorry and a private bus near Gorlathu village in Chitradurga district on National Highway 48. More details awaited
— ANI (@ANI) December 25, 2025
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/r38wVVJ77r
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया गया. बस में लगी आग बुझाने की कोशिश की गई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ट्रक दूसरी साइड से आ रहा था. ट्रक ड्रिवाइडर पार करके बस से टकराया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब ट्रक डिवाइडर पार करके बस से टकराया तो टक्कर सीधे बस के फ्यूल टैंक को मारी. इसकी वजह से तेल तेजी से बाहर निकलने लगा. पुलिस ने यह भी बताया कि इसमें अभी तक आठ यात्री और ट्रक ड्राइवर की मौत की पुष्टि हुई है.
पुलिस अधिकारी रविकांत गौड़ा ने साथ ही बताया कि जो बस हादसे का शिकार हुई उसके साथ एक और बस चल रही थी. यह बस 48 छात्रों को लेकर टी दासराहल्ली से दांडेली जा रही थी. छात्रों से भरी हुई बस भी उस बस से जा टकराई थी. लेकिन इस बस में सवार छात्रों को कोई चोट नहीं आई.
वहीं, पुलिस का कहना है कि इस बस का ड्राइवर पूरे हादसे का चश्मदीद है. उसका बयान दर्ज किया जा रहा है.
सीबर्ड कोच की बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 32 लोग सवार थे.
Chitradurga, Karnataka | An accident took place between a lorry and a private bus near Gorlathu village on National Highway 48.
— ANI (@ANI) December 25, 2025
IGP Dr BR Ravikante Gowda says, "A seabird bus was going to Gokarna. A fuel tanker truck rammed the bus by jumping over the divider. As per… https://t.co/aTrDHKnYD9 pic.twitter.com/KRDJQuVZHV
एक यात्री ने बताया कि जैसे ही टक्कर हुई, इतनी जोर का झटका लगा कि यात्री बस में एक दूसरे के ऊपर गिर गए. टक्कर के बाद बस ने अचानक आग पकड़ ली. जब लोग बाहर निकलने के लिए भागने लगे तो गेट लॉक हो गए. कोई भी गेट से बाहर नहीं जा सका. कुछ यात्रियों ने शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई. हालांकि, आग बहुत तेज थी, जिसकी वजह से कम ही लोग बस से बाहर आ सके.
हादसे के बाद हाइवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जाम को क्लियर कराने में लगी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग बस दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आग में मारे गए यात्रियों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का भी ऐलान किया.
Deeply saddened by the loss of lives due to a mishap in the Chitradurga district of Karnataka. Condolences to those who have lost their loved ones. May those injured recover at the earliest.
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each…
वहीं, तमिलनाडु में भी एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा त्रिची-चेन्नई नेशनल हाइवे पर कुड्डालोर जिले के एलुथुर गांव के पास हुआ. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एलुथुर गांव के पास हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि मृतकों के परिवारों को 3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल तथा अस्पताल में इलाज करा रहे हर व्यक्ति को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए.
#WATCH | Tamil Nadu | Nine people lost their lives in a road accident near Eluthur village, Cuddalore district, on the Trichy-Chennai National Highway.
— ANI (@ANI) December 25, 2025
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/sDflNMldQx










