---विज्ञापन---

Karnataka Budget 2023: बजट पेश करते हुए CM बोम्मई का बड़ा ऐलान, बोले- बेंगलुरु में भी राम मंदिर बनाएंगे

Karnataka Budget 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने शुक्रवार को राज्य का 2023-24 बजट पेश किया। इस दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बेंगलुरु में भी राम मंदिर बनाया जाएगा। बोम्मई ने कहा कि बेंगलुरु के रामनगर में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य विधानसभा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 17, 2023 14:23
Share :
Karnataka Budget 2023, Bengaluru Ram Mandir, Karnataka CM, Basavaraj Bommai

Karnataka Budget 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने शुक्रवार को राज्य का 2023-24 बजट पेश किया। इस दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बेंगलुरु में भी राम मंदिर बनाया जाएगा। बोम्मई ने कहा कि बेंगलुरु के रामनगर में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य विधानसभा में बजट प्रस्तुति के दौरान घोषणा करते हुए ये भी कहा कि अगले 2 वर्षों में हमारी सरकार की ओर से 1000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न मंदिरों और मठों का विकास और नवीनीकरण किया जाएगा।

---विज्ञापन---

बजट के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जताया अनोखा विरोध

उधर, कांग्रेस विधायकों ने बजट पेश होने के दौरान अनोखे तरीके से विरोध जताया। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जिस वक्त बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य कांग्रेस नेताओं को कानों में फूल लगाए देखा गया। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और केपीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार सहित कांग्रेस के अन्य नेता कानों में फूल लगाकर विधानसभा पहुंचे।

और पढ़िए – अमेरिका के अरबपति इन्वेस्टर पर भड़कीं स्मृति ईरानी, बोलीं- जॉर्ज सोरोस ने भारतीय संसद पर हमला किया है

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछले बजट और 2018 के घोषणापत्र के वादों को पूरा नहीं करके कर्नाटक के लोगों को धोखा दिया है। विपक्ष ने राज्य सरकार के बजट को KiviMeleHoova कहा है। दरअसल, ये एक कन्नड़ कहावत है, जिसका अर्थ है कि अगर कोई आपको बेवकूफ बना रहा है, तो इसका मतलब है कि वो आपको भ्रमित कर रहा है।

सिद्धारमैया बोले- बोम्मई सरकार ने लोगों से झूठे वादे किए

विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों से झूठे वादे किए हैं। इस दौरान कांग्रेस विधायक हंगामा करते रहे। कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे शांत रहने और मुख्यमंत्री को बजट पेश करने की अनुमति देने का अनुरोध किया, लेकिन विधायक विरोध करते रहे।

और पढ़िए – पोसपोर्ट के लिए पुलिस वैरिफिकेशन में आएगी तेजी, 15 के बजाए लगेंगे सिर्फ 5 दिन

बजट पेश करने से पहले सीएम बोम्मई श्रीकांतेश्वर और श्री अंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे। बता दें कि कर्नाटक में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। कांग्रेस, विशेष रूप से विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, बार-बार भाजपा सरकार पर यह दावा करते हुए हमला करते रहे हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 600 वादे किए थे, लेकिन उनमें से मुश्किल से 10 प्रतिशत ही पूरे किए गए हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 17, 2023 01:01 PM
संबंधित खबरें