karnataka Bribegate: भाजपा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर राज्य में बोम्मई सरकार के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। कांग्रेस ने राज्य में PayCM अभियान के तर्ज पर अब PayMLA अभियान शुरू किया है। बता दें कि लोकायुक्त ने कर्नाटक भाजपा के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। इसके बाद विधायक के घर से 6 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए थे।
कांग्रेस ने के मदल विरुपक्षप्पा के चेहरे को ‘PayMLA’ अभियान वाले पोस्टर में यूज किया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए मशहूर एक कंपनी के डिजाइन और रंग वाले थीम का कांग्रेस ने अपने अभियान में यूज किया है। भाजपा पर हमले के लिए तैयार किए गए पोस्टर के टॉप पर ‘PayMLA’ लिखा है। नीचे ’40 प्रतिशत स्वीकृत’ लिखा हुआ है। पोस्टर में क्यूआर कोड वाले पैटर्न पर भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा का चेहरा लगा है।
KARNATAKA BREAKING:#PayMLA: The CONG Launches Scathing #PayMLA Campaign agnst Bommai Govt which caught in #40LakhCommission BRIBERY SCANDAL
The BJP MLA son Prashant who caught Red-handed in the hands of Lokayukta has Proved the BJP Govt in KA iss nothing but #40PercentSarkara pic.twitter.com/nkIlZxVpnn
---विज्ञापन---— Gururaj Anjan (@Anjan94150697) March 3, 2023
क्या था कांग्रेस का PayCM अभियान?
कांग्रेस ने सितंबर 2022 में PayCM अभियान शुरू किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि भाजपा सरकार सभी सार्वजनिक निर्माण परियोजनाओं में 40 प्रतिशत रिश्वत लेती है। तब डिजिटल ट्रांजेक्शन वाली कंपनी के लोगों के तर्ज पर बनाए गए पोस्टर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के चेहरे का यूज किया गया था और उसमें क्यूआर कोड भी था।
कर्नाटक कांग्रेस ने शनिवार को किया विरोध प्रदर्शन
मामले को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा विधायक के घर से 6 करोड़ रुपए कैश मिलना भ्रष्टाचार का सबूत है। कांग्रेस ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की।
बता दें कि लोकायुक्त ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया। इसके बाद लोकायुक्त ने भाजपा विधायक के आवास से 6 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। घटना को लेकर राज्य में राजनीतिक बवाल जारी है।
कांग्रेस नेताओं ने CM आवास के बाहर दिया धरना
सिद्धारमैया और रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरना दिया और उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारी सीएम आवास का घेराव करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने सिद्धारमैया समेत सभी कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें