---विज्ञापन---

Karnataka: श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक का विवादास्पद बयान, बोले- बीजेपी नेताओं को चप्पलों से मारो

Pramod Muthalik: कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक का विवादस्पद बयान सामने आया है। मुतालिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले भाजपा नेताओं को चप्पल से मारना चाहिए। ये बयान देते हुए मुतालिक ने कर्नाटक बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है। बता दें कि इस साल […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 4, 2023 15:11
Share :
Sri Rama Sene,Pramod Muthalik,karnataka elections, Controversial statement, Shri Ram Sena Chief, beat BJP leaders with slippers

Pramod Muthalik: कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक का विवादस्पद बयान सामने आया है। मुतालिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले भाजपा नेताओं को चप्पल से मारना चाहिए। ये बयान देते हुए मुतालिक ने कर्नाटक बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है।

बता दें कि इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज करना शुरू कर दिया है। भाजपा के चुनाव प्रचार को लेकर श्री राम सेना के चीफ मुतालिक ने कहा कि अगर भाजपा नेता डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान मोदी का नाम लेते हैं तो ऐसे नेताओं को चप्पलों से पीटें।

---विज्ञापन---

मुतालिक की चुनौती- बिना मोदी के नाम और तस्वीर के मांगों वोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्री राम सेना के चीफ ने कहा कि कर्नाटक भाजपा के नेता नालायक हैं। ये बेकार लोग मोदी का नाम लेते हैं लेकिन वे अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे। हिंदू सेना प्रमुख ने कथित तौर पर भाजपा नेताओं को मोदी के नाम और तस्वीर का उपयोग किए बिना मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती भी दी।

और पढ़िए –Tamil Nadu के मंत्री सीवी गणेशन का दावा- राज्य में उत्तर भारत के मजदूरों पर हमले की बात झूठी

---विज्ञापन---

इस बार बिना मोदी का नाम लिए वोट मांगे। पैम्फलेट और बैनर पर मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है, आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है तो फिर शान से मतदाताओं से वोट मांगने की कोशिश कीजिए।

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मुतालिक

बता दें कि मुतालिक ने 23 जनवरी को घोषणा की थी कि वह करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस बीच, मुतालिक ने लोकायुक्त पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर कर्नाटक के करकला विधानसभा क्षेत्र के हेबरी तालुक के शिवपुरा गांव में कथित ‘बेनामी’ भूमि लेनदेन की व्यापक जांच की मांग की।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 04, 2023 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें