---विज्ञापन---

देश

कर्नाटक में आयकर की छापेमारी में बरामद हुए 50 करोड़ रुपये, BJP ने कांग्रेस को बताया ‘ATM सरकार’

Karnataka BJP Calls Congress ATM Government: कर्नाटक भाजपा चीफ ने कांग्रेस पर पांच चुनावी राज्यों में फंडिंग के लिए 'ATM सरकार' चलाने का आरोप लगाया।

Author Edited By : Om Pratap Updated: Oct 16, 2023 14:48
karnataka bjp calls congress atm government

Karnataka BJP Calls Congress ATM Government: बेंगलुरु में हाल ही में आयकर (इनकम टैक्स) की छापेमारी में 50 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद किया। बेहिसाब कैश की बरामदगी के बाद कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि यह पैसा कांग्रेस से जुड़ा है, जिसे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खारिज कर दिया और कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है।

कर्नाटक भाजपा ने सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए विभिन्न जिलों और तालुक मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कतील ने कांग्रेस पर पांच चुनावी राज्यों में चुनावों के लिए फंडिंग के लिए राज्य में ‘ATM सरकार’ चलाने का आरोप लगाया। कतील ने जिला और तालुक इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सभी जिला और तालुक मुख्यालयों में मामले को लेकर प्रदर्शन करेगी।

---विज्ञापन---

कतील ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में लूटने वाली सरकार है, जो धन उगाही कर रही है। कर्नाटक भाजपा चीफ ने आरोप लगाया कि जब हमने कहा कि राज्य में एटीएम सरकार है, तो कांग्रेस ने सबूत मांगा। कतील दक्षिण कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिन पहले ही ठेकेदारों को 600 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। इसके बाद एक ठेकेदार के घर से इनकम टैक्स की ओर से की गई छापेमारी में 45 करोड़ से अधिक कैश जब्त किए गए।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने लगाया ये आरोप

वहीं, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अकेले कर्नाटक से 1,000 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है। इन आरोपों को खारिज करते हुए, सिद्धारमैया ने कहा कि ये आधारहीन आरोप है। ठेकेदार किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं होते हैं। न तो हम उनसे (ठेकेदारों से) मांगते हैं, न ही वे हमें देते हैं। बता दें कि आयकर अधिकारियों ने कर्नाटक में 45 से अधिक स्थानों पर छापे मारे थे, जिनमें से ज्यादातर बेंगलुरु में थे। छापेमारी में विभिन्न लोगों से 50 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए गए थे, इसमें एक ठेकेदार और उसके बेटे से घर से बरामद 42 करोड़ रुपये भी शामिल है।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 16, 2023 02:48 PM

संबंधित खबरें