Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तारीखों का आज ऐलान किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में सुबह 11.30 बजे चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। बता दें कि राज्य में 224 विधानसभा सीटें हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा से चुनाव लड़ेंगे और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
The Election Commission of India will announce the schedule of the General Election to the Legislative Assembly of Karnataka at 11:30am today. pic.twitter.com/Pe6BEWMD9c
— ANI (@ANI) March 29, 2023
---विज्ञापन---
आम आदमी पार्टी ने 20 मार्च को 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जो कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने कहा है कि वह राज्य के उन सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेगी, जहां मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं।
कर्नाटक में छह अलग-अलग क्षेत्रों (बेंगलुरु, मध्य, तटीय, हैदराबाद-कर्नाटक, मुंबई-कर्नाटक और दक्षिणी कर्नाटक) में फैले 224 विधानसभा क्षेत्र हैं। मुंबई-कर्नाटक और दक्षिणी कर्नाटक राज्य के सबसे बड़े क्षेत्र हैं और इनमें क्रमशः 50 और 51 विधानसभा सीटें हैं।
2018 के ऐसे रहे थे नतीजे
पिछले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई, 2018 को हुए थे। 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए ही वोटिंग हुई थी, जिसमें सत्ताधारी कांग्रेसए बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था।
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से 9 सीटें पिछड़ गई। कांग्रेस 80 सीट और जेडीएस 37 सीट ने गठबंधन की सरकार बनाई।
14 महीने में गिर गई थी कुमारस्वामी सरकार
करीब 14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार गिर गई थी। बाद में बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई। हालांकि, दो साल बाद येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर राज्य की कमान बसवराज बोम्मई को सौंपी गई।