---विज्ञापन---

Karnataka Election: ‘4% मुस्लिम आरक्षण गैर-संवैधानिक था…’, अमित शाह बोले- कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए आरक्षण दिया था, हमने हटा दिया

Karnataka Election: कर्नाटक में 224 विधानभा सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है। प्रचार पर विराम लग चुका है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर आरक्षण को लेकर बड़ा दिया। उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है और मुसलमानों के लिए […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 8, 2023 16:38
Share :
amit shah, nanded
amit shah file photo

Karnataka Election: कर्नाटक में 224 विधानभा सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है। प्रचार पर विराम लग चुका है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर आरक्षण को लेकर बड़ा दिया। उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है और मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण असंवैधानिक था। इसलिए कर्नाटक में भाजपा सरकार ने इसे हटा दिया।

अमित शाह ने कहा कि आरक्षण के भीतर आरक्षण हमने बहुत सोच समझकर किया है। हमने अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के भीतर आरक्षण में हमने कुछ लिमिट तय किए हैं। इसे कांग्रेस हटाना चाहती है मगर मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि SC के आरक्षण के भीतर जो आरक्षण हैं, वो नहीं हटेगा। मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर आप मुसलिम आरक्षण को 4% से बढ़ाकर 6% करना चाहते हो तो कांग्रेस पार्टी को ये स्पष्ट करना चाहिए कि वो किसका कम करेंगे। वो OBC, SC, ST, लिंगायत या फिर वोकलिंगा, किसका कम करेंगे?

---विज्ञापन---

पीएफआई पर बैन लगाकर सुरक्षा को मजबूत किया

इससे पहले हुनगुंडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाकर देश की सुरक्षा को मजबूत किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ है। भाजपा न तो मुस्लिम आरक्षण देगी और न ही राज्य में लिंगायत आरक्षण को कम करने देगी।

कांग्रेस ले रहीं SDPI और PFI का समर्थन

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस हर जगह झूठे वादे करती है और चुनाव हार जाती है। वे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का समर्थन लेती हैं, जो कर्नाटक के लोगों को पसंद नहीं है। आगामी कर्नाटक चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर विश्वास जताते हुए शाह ने कहा कि पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।

---विज्ञापन---

शाह ने कहा कि कर्नाटक के सभी क्षेत्रों में मेरा दौरा हुआ है। सभी क्षेत्रों में भाजपा के प्रति रूझान, उत्साह और समर्थन गत चुनाव की सापेक्ष में बहुत बड़ा है। भाजपा वहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी

113 है बहुमत का आंकड़ा

224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है।

यह भी पढ़ेंKarnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक चुनाव में किसे मिलेगी बजरंगबली की संजीवनी, यहां देखें स्पेशल रिपोर्ट

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: May 08, 2023 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें