---विज्ञापन---

Karnataka Election 2023 Updates: कर्नाटक में 65.69 फीसदी मतदान, पिछली बार से 6 फीसदी कम वोटिंग

Karnataka Assembly Election 2023 Updates: कर्नाटक की 224 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक 65.69 फीसदी मतदान हुआ है। ये आंकड़े अभी बढ़ भी सकते हैं। 2018 में 72 फीसदी मतदान हुआ था। 2615 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। बीजेपी 38 […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 10, 2023 18:33
Share :
Basavaraj Bommai, BJP, congress, DK Shivkumar, Karnataka Assembly election 2023, Karnataka Chunav, Karnataka Election, Karnataka Election Results

Karnataka Assembly Election 2023 Updates: कर्नाटक की 224 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक 65.69 फीसदी मतदान हुआ है। ये आंकड़े अभी बढ़ भी सकते हैं। 2018 में 72 फीसदी मतदान हुआ था। 2615 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। बीजेपी 38 साल का रिवाज तोड़कर सत्ता में वापसी करने को बेताब है, वहीं कांग्रेस भाजपा को बेदखल कर सत्ता पाना चाहती है। रिजल्ट 13 को आएंगे।

Karnataka Assembly Election 2023 Updates…

  • कर्नाटक में शाम पांच बजे तक 65.69 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक 74 फीसदी वोटिंग येलबुर्गा विधानसभा में हुई है। 2018 में 72 फीसदी मतदान हुआ था।
  • कन्नड़ अभिनेता ध्रुव सरजा ने आज बेंगलुरु में अपना वोट डाला। कर्नाटक चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 52.03% मतदान हुआ।

  • पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने हासन जिले के अपने पैतृक गांव हरदनहल्ली में वोट डाला। मतदान के बाद जद(एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि ये एक छोटा सा गांव है। यहां चहुंमुखी विकास हुआ है।
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे ने कालाबुरागी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। खड़गे ने कहा कि मैं पिछले 55 सालों से उस पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहा हूं. लोगों के उत्साह को देखकर मुझे लगता है कि मेरी पार्टी सत्ता में आएगी और हम बहुमत से जीतेंगे।

  • दूल्हा और दुल्हन ने अपने परिवार के साथ मैसूरु के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
  • कन्नड़ अभिनेता डाली धनंजय और उनके परिवार ने अरसीकेरे के कालेनहल्ली गांव में वोट डाला।
  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान जारी है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने वोट डाला। उन्होंने कहा, “भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। मैंन हमेशा इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है। मैंने बहुत बार कहा है कि अगर कोई संगठन संविधान के खिलाफ है तो केंद्र सरकार उसे बैन कर सकती है, यह शक्ति राज्य सरकार के पास नहीं है।”
  • कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि राज्य भर के लोग कर्नाटक में भाजपा का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। हम लगभग 140 सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे। कांग्रेस और जद (एस) ने मुस्लिम तुष्टिकरण का प्रयास किया है, लेकिन राष्ट्रवादी मुसलमान हमारे साथ हैं।

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-धारवाड़ केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने वोट डालने के बाद कहा कि लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सभी जातियों के लोग काम कर रहे हैं और मुझे वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी।
  • बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कर्नाटक जो बजरंग बली की भूमि है, वह 13 मई को इन सभी बातों का जवाब देगा। हम डीके शिवकुमार और कांग्रेस पार्टी का स्वागत करते हैं, जो एलपीजी सिलेंडर की पूजा करते हैं, हम खुश हैं कि कांग्रेस कम से कम किसी तरह की पूजा कर रही है।”

  • कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कहते हैं, हम पूर्ण बहुमत जीतेंगे। मुझे 200% विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के पास 141 सीटें होंगी। वहीं, उनकी पत्नी ने कहा कि मैं 100% आश्वत हूं कि मेरे पति जीतेंगे। कांग्रेस सरकार आएगी। इसका (द केरल स्टोरी) कर्नाटक में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सदानंद गौड़ा कहते हैं कि लोगों को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। मेरी पार्टी द्वारा दिए गए आश्वासन पूरे हुए हैं और मुझे उम्मीद है कि लोग उस पार्टी को स्वीकार करेंगे जिसके आश्वासन पूरे हुए हैं।
  • कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक और चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रियांक खड़गे का आरोप है कि “चमनूर गांव के बूथ संख्या 178 में मतदान रुक गया क्योंकि पीठासीन अधिकारी लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित/प्रभावित कर रहे हैं।”

  • कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की पत्नी ने कहा, “मैं 100% हूं कि मेरे पति जीतेंगे। कांग्रेस की सरकार आएगी। इसका (केरल स्टोरी) कर्नाटक में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मैं लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करती हूं।”
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कहते हैं कि मैंने मतदान किया है और लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करना सौभाग्य की बात है। मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा। कर्नाटक के लोग सकारात्मक विकास के लिए मतदान करेंगे और बीजेपी को आराम से बहुमत मिलेगा।
  • बसवराज बोम्मई की पत्नी ने कहा कि वे (बसवराज बोम्मई) 50,000 से अधिक मतों से जीतेंगे। पार्टी भी चुनाव जीत रही है और उसे 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

  • कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने रामनगर के कनकपुरा में श्री केंकेरम्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश भी साथ रहे।
  • केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी हुबली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि लोग लोकतंत्र के इस त्योहार को बड़े पैमाने पर मना रहे हैं। लोग बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार लाने में दिलचस्पी रखते हैं। बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी।
  • कर्नाटक के मंत्री और बीजेपी नेता नारायण गौड़ा ने अपने परिवार के साथ मांड्या के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
  • कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने कहा कि आज युवा मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है, वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे, वे राज्य में मूल्य वृद्धि और भ्रष्टाचार के बारे में जानते हैं। मुझे यकीन है वे बदलाव के लिए जाएंगे और हमें 141 सीटें देंगे। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी।

  • केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं।
  • बीजेपी नेता बीवाई विजयेंद्र कहते हैं, “मोदी का जादू हमें पूर्ण बहुमत दिलाएगा। हम इस चुनाव में कम से कम 130 सीटें जीतेंगे। न केवल लिंगायत समुदाय, बल्कि अन्य सभी जातियां भी बीजेपी के साथ हैं। कांग्रेस बहुत बुरी तरह चुनाव हारेगी।”
  • पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने तुमकुरु के सिद्धार्थ नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
  • बीएस येदियुरप्पा के बेटे और भाजपा सांसद बी वाई राघवेंद्र से जब पूछा गया कि क्या कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के इस बार चुनाव नहीं लड़ने से कर्नाटक चुनाव में प्रभाव पड़ेगा? उन्होंने कहा, “नहीं, इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने अपने दम पर निर्णय लिया, उन्हें पार्टी या किसी व्यक्ति द्वारा मजबूर नहीं किया गया। वह पिछले एक महीने से प्रचार के लिए राज्य भर में जा रहे हैं। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी इसे सकारात्मक रूप से लिया है।”

  • इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने बेंगलुरु के कोरमंगला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
  • बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे कन्नड़ अभिनेता रमेश अरविंद।
  • इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। नारायण मूर्ति ने कहा कि ‘बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें सलाह दें कि मतदान क्यों जरूरी है। यही मेरे माता-पिता ने किया। सुधा मूर्ति कहती हैं, “मैं हमेशा उन्हें (युवाओं को) आने और मतदान करने के लिए कहती हूं और फिर आपके पास बात करने की शक्ति है, मतदान के बिना आपके पास बात करने की कोई शक्ति नहीं है।”

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री और शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बसवराज बोम्मई वोट डालने के लिए यहां एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हुए।
  • कन्नड़ अभिनेता गणेश और उनकी पत्नी अपना वोट डालने के लिए आरआर नगर, बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
  • चिक्कमगलुरु के पोलिंग बूथ नंबर 165 पर एक दुल्हन ने वोट डाला।

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोट डालने के बाद कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो। कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले। इसके लिए मैंने वोट डाला है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है।
  • चिक्कबल्लापुर: कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता के सुधाकर ने चिक्कबल्लापुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
  • कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने हुबली में एक हनुमान मंदिर में पूजा की। वे शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
  • वोट डालने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं सभी लोगों से जल्द से जल्द वोट डालने का अनुरोध करता हूं। मुझे 100% यकीन है कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। 75-80% से अधिक भाजपा का समर्थन करेंगे। हम 130-135 सीटें जीतेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा अपने परिवार के साथ शिकारीपुर के श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उनके बेटे, बी.वाई. विजयेंद्र विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

  • सिद्धगंगा मठ के सिद्धलिंग स्वामी ने तुमकुरु के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
  • एक्टर प्रकाश राज ने बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हमें सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ मतदान करना है। हमें कर्नाटक को सुंदर बनाने की जरूरत है।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के लोगों से राज्य में सुशासन, विकास और समृद्धि के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट किया, “आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति-समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।”

क्यों अहम है कर्नाटक चुनाव?

दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक एक बड़ा राज्य है। इसे दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। यहां बीजेपी की सरकार है। ऐसे में बीजेपी कर्नाटक को दोबारा जीतकर बाकी राज्यों में अपनी जड़ें मजबूत करना चाहती है। वहीं, कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में भी इसी साल चुनाव होने हैं। फिर लोकसभा 2024 का चुनाव है। ऐसे में कर्नाटक की जीत हासिल आगामी चुनावों पर असर जरूर डालेगी।

कर्नाटक चुनाव से जुड़े फैक्ट

कुल उम्मीदवार- 2615
कांग्रेस- 221
बीजेपी- 224
जेडीएस- 208
आम आदमी पार्टी- 208
बसपा- 127
सपा- 14
एनसीपी- 09
निर्दलीय- 901
अन्य राजनीतिक दल- 669

जानिए कितने मतदाता

कुल मतदाता- 5,30,85,566
पुरुष- 2,66,82,156
महिला- 2,63,98,483
अन्य- 4,927

बनाए गए 58 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

राज्य में चुनाव के लिए कुल 58,282 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 28,866 शहरी क्षेत्रों में आते हैं। प्रति मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 883 है। चुनाव आयोग ने कहा कि संवेदनशील बूथों पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इन VIP सीटों पर नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

  • मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव से चुनाव लड़ रहे हैं।
  • कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया वरुणा सीट से मैदान में हैं।
  • कनकपुरा से कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार से चुनाव लड़ रहे हैं।
  • चन्नापटना से जेडीएस प्रमुख और दो बार सीएम रह चुके एचडी कुमारस्वामी लड़ रहे हैं।
  • शिकारीपुरा से बीजेपी ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को उतारा है।
  • रामनगर सीट भी बेहद खास है। यहां पूर्व सीएम एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PAK में बवाल, डमी एयरक्रॉफ्ट-रेडियो स्टेशन को किया आग के हवाले

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: May 10, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें