---विज्ञापन---

देश

कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से झटका, किसानों के खिलाफ टिप्पणी मामले में याचिका खारिज

Kangana Ranaut News: कंगना रनौत की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। इसे एक्ट्रेस और सांसद को बड़ा झटका माना जा रहा है। मामला उनके खिलाफ दायर मानहानि केस का है, जो साल 2021 में दर्ज कराया गया था। उन्होंने किसानों के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 12, 2025 12:57
Kangana Ranaut | Supreme Court | Defamation Case
कंगना रनौत के खिलाफ किसानों ने मानहानि का केस दायर कराया है।

Kangana Ranaut News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना राणावत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कंगना रनौत के खिलाफ चल रहा मानहानि केस जारी रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत की मानहानि केस को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने किसानों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया था.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मुकाबले को रद्द करने की हुई थी मांग

---विज्ञापन---

कंगना के वकील ने पेश की यह दलील

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कगंना रनौत का पक्ष रखते हुए उनके वकील ने दलील दी थी कि उन्होंने महज एक ट्वीट को रि-ट्वीट किया था. कई और लोगों ने भी उस ट्वीट को रि-ट्वीट किया था. इस दलील के जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह महज रि-ट्वीट नहीं था, बल्कि इसमे कंगना रनौत की टिप्पणी भी शामिल थी. यह ट्रायल का विषय है तो आप निचली अदालत में अपनी बात रखिए. वहां से फैसला आने के बाद ही आगे मामले को देखा जाएगा, अगर बेंच के पास आया तो.

यह भी पढ़ें: क्या है रामसेतु? राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की उठी मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

---विज्ञापन---

कंगना के खिलाफ क्या है मामला?

बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत साल 2021 में पंजाब की बठिंडा कोर्ट में 73 साल की महिंदर कौर ने दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया कि कंगना ने एक पोस्ट को रि-ट्वीट करके उनके खिलाफ टिप्पणी की, जिससे उनकी मानहानि हुई है. कंगना ने अपने रि-ट्वीट में महिंदर कौर की फोटो वाले ट्वीट को रि-ट्वीट करके कहा था कि यह वही बिलिकिस बानो दादी हैं, जो शाहीन बाग प्रदर्शन का हिस्सा थीं. यह 100 रुपये में उपलब्ध हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: बाढ़-बारिश पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, संज्ञान लेकर केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, 4 राज्यों से भी मांगा जवाब

हाई कोर्ट खारिज कर चुकी याचिका

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट भी कंगना रनौत की याचिका खारिज कर चुकी है. हाई कोर्ट ने कंगना की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि कंगना रनौत एक्ट्रेस हैं. उनके खिलाफ शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कंगना के रि-ट्वीट और टिप्पणी से उसकी इमेज खराब हुई है. रि-ट्वीट और टिप्पणी करके कंगना की इमेज पर भी असर पड़ रहा है, शिकायतकर्ता ने किसी दुर्भावना से केस दर्ज नहीं कराया है। इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए.

First published on: Sep 12, 2025 12:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.