केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को निशाने पर लिया। दरअसल, उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कम मतदान के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उनके इस बयान को खारिज करते हुए जेपी नड्डा ने यह कह दिया कि उमर अब्दुल्ला की गणित खराब है।
एक प्रेस वार्ता के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि अगर कोई मतदान का प्रतिशत देखना चाहता है, तो पहले के समय में यह 6 से 8 प्रतिशत हुआ करता था। लेकिन, अब यह 58 से 60 प्रतिशत हो गया है। नड्डा ने आगे कहा कि अब अगर उनकी गणित खराब है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं? यहां पहले चरण में 60 तो दूसरे चरण में 58 प्रतिशत मतदान हुआ है।
#WATCH | Jammu: On NC leader Omar Abdullah’s statement regarding poll percentage in Srinagar, Union Minister & BJP national president JP Nadda says, “If one wants to see the poll percentage, it used to be 6 to 8 per cent but today it is 58 to 60 per cent. If he was bad in… pic.twitter.com/aRzHZb8yh7
— ANI (@ANI) September 27, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: कांग्रेस से किसलिए नाराज हो गए उमर अब्दुल्ला? चुनाव के बीच तोड़ी चुप्पी
क्या बोले थे उमर अब्दुल्ला?
उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा था कि दूसरे चरण में कम मतदान के लिए कहीं न कहीं केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा था कि मुझे कुछ ज्यादा मतदान की उम्मीद थी क्योंकि न तो वोटिंग का विरोध हुआ था और न ही कोई हमला हुआ था। केंद्रने कुछ जगहों पर ज्यादा मतदान को स्थिति सामान्य होने के संकेत के रूप में दिखाने की कोशिश की है।
National Conference leader Omar Abdullah on Thursday said the low voter turnout in Srinagar district during the second phase of voting for Jammu and Kashmir assembly polls was perhaps a people’s reaction to the Centre trying to project normalcy in the union territory pic.twitter.com/fz2VWutgaT
— CNS Kashmir (@cnskashmir) September 26, 2024
ये भी पढ़ें: भाजपा के लिए ‘आसान’ नहीं होगा जम्मू-कश्मीर में जीत का परचम ‘लहराना’
10 साल बाद हो रहे चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर हो हुआ था। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर हो होगी। वहीं, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी और इसी दिन परिणाम आएगा।
ये भी पढ़ें: क्या दिल्ली की तरह कश्मीर में भी होगा सरकार और LG के बीच घमासान?