---विज्ञापन---

देश

मोहम्मद शमी के विवाद पर जावेद अख्तर ने किया बचाव, कही ये बड़ी बात

Javed Akhtar Support Mohammed Shami: रमजान में एनर्जी ड्रिंक पीने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी कुछ धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गए थे। अब जावेद अख्तर ने उनका बचाव किया है। 

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 7, 2025 21:56

Javed Akhtar Support Mohammed Shami: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पहुंच गई है, 9 मार्च को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है। इससे पहले टीम के खिलाड़ मोहम्मद शमी को लेकर देश में विवाद खड़ा हो गया। रमजान के महीने में रोजा न रखने के कारण मोहम्मद शमी कुछ धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गाए। मोहम्मद शमी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई , जिसमें वह एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे। इस पर अब जावेद अख्तर की प्रतिक्रिया सामने आई है।

मोहम्मद शमी के विवाद पर जाने माने लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि शमी साहब, उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है। इससे उनका कोई लेना देना नहीं है। आप महान भारतीय टीम में से एक हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।

---विज्ञापन---


बता दें कि बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि इस्लाम में रोजा रखना एक फर्ज है। जान बूझकर रोजा न रखना सबसे बड़ा गुनाह है। उन्होंने कहा कि शमी को खुदा को जवाब देना होगा।

यह भी पढ़ें : ‘भारत को चैंपियन बनते नहीं देखना चाहते’, रोजा विवाद पर भड़के मोहम्मद शमी के छोटे भाई

मोहम्मद शमी पर सवाल उठाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मौलाना को जमकर ट्रोल किया। बड़ी संख्या में लोगों ने मोहम्मद शमी की सराहना की है और कहा है कि धर्म से ऊपर उठकर देश के लिए खेलना बहुत बड़ी बात है।

First published on: Mar 07, 2025 08:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें