---विज्ञापन---

देश

सपने में नहीं सोचा था ‘पैदल होगी विदाई’, 9 किलोमीटर चलने के बाद दिखा दूल्हा

जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने के कारण एक दुल्हन को अपनी विदाई के लिए 9 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। इंडियन आर्मी ने की मदद, दूल्हा-दुल्हन ने जताया आभार।

Author Reported By : Pandit Suresh Pandey Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 21, 2025 13:34
Jammu Srinagar Highway blocked
Jammu Srinagar Highway blocked

Jammu Srinagar Highway Blocked (पंकज शर्मा): हर दुल्हन अपनी शादी के लिए खास सपना देखती है। अपने दूल्हे को लेकर उसके कई ड्रीम्स होते हैं। बैंड-बाजे और शहनाई के साथ बारात निकलती है और सजी-धजी गाड़ी और डोली में बैठकर विदा होती है। मगर एक दुल्हन ऐसी भी है जिसे अपने दूल्हे के पास जाने के लिए 9 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। दरअसल जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी संख्या में यात्री रास्ते में ही फंसे हुए हैं। आइए जानते हैं कि दुल्हन और दूल्हे का क्या हाल है और कैसे नई-नवेली दुल्हन को ससुराल जाने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा।

सपने में भी नहीं सोचा था ऐसे होगी विदाई

राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने पर एक बारात भी रास्ते में फंस गई। न्यूज 24 के रिपोर्टर ने दुल्हन और दूल्हे से बात की। दुल्हन से पूछा गया कि कैसा है ये अनुभव? इस पर दुल्हन ने कहा कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसी विदाई होगी। महिला ने आगे कहा कि ये अल्लाह की तरफ से ही हो रहा है। अगर अल्लाह ने ऐसा किया है तो कष्ट को उठाना पड़ेगा ही।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  Baba Venga की पानी को लेकर खौफनाक भविष्यवाणी! अगर सच हुई तो होगी तबाही

इंडियन आर्मी ने की मदद

दुल्हन ने कहा- जो हो रहा है उससे कष्ट तो बहुत हो रहा है। अब अल्लाह ने कष्ट दिया है तो सहना तो पड़ेगा। दुल्हन ने इंडियन आर्मी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमारी मदद की। आर्मी के नौजवान भाइयों की मदद से हम यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने हमें अपनी गाड़ी में यहां तक छोड़ा। दुल्हन ने कहा कि हम तो बारात का इंतजार कर रहे थे। हमें नहीं पता था कि रास्ते खराब होने की वजह से बारात लेट हो जाएगी। दूल्हे ने भी बताया कि उन्हें बारात लेकर जाने में बहुत दिक्कत हुई। वो पहाड़ी हैं तो ऐसे में लोगों के शरीर में ताकत है और पहाड़ों पर चलने की भी हिम्मत है। दूल्हे राजा ने भी इंडियन आर्मी के जवानों की काफी तारीफ की।

---विज्ञापन---

क्यों बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग?

बता दें कि मौसम खराब होने और तेज बारिश की वजह से पहाड़ टूट गए और नदी उफान पर आ गई। ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं रामबन के ड्यूटी कमिश्नर और एसएसपी रामबाण एसएसपी ट्रैफिक के अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के सेरी चंबा गांव का संपर्क आपस में कट गया है। वहां पर भी बेहद ज्यादा नुकसान हुआ है। मंदिर मलबे में दब गया है और ढहने की कगार पर आ चुका है। बड़े-बड़े ट्रक मलबे में दबे हुए हैं, साथ ही पूरा रास्ता खराब हो गया है जिससे लोगों का बेहद ज्यादा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: नोएडा के ‘फार्म हाउस’ में नाइट पार्टी के दौरान बवाल, 80 लोगों के बीच हुई गोलीबारी

First published on: Apr 21, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें