---विज्ञापन---

कुलगाम में लापता सैनिक को पुलिस ने छह दिनों बाद किया बरामद, मां बोली- सेना का शुक्रिया

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: कश्मीर के कुलगाम से लापता भारतीय सेना के जवान को पुलिस ने छह दिनों बाद बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि बरामद जवान से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि जवान आखिर छह दिन पहले कहां और कैसे लापता हो गया था। उधर, जवान की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 4, 2023 11:09
Share :
Javed Ahmad wani,kulgam news, soldier missing in kulgam, soldier missing news, jawan
जावेद अहमद वानी। -फाइल फोटो

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: कश्मीर के कुलगाम से लापता भारतीय सेना के जवान को पुलिस ने छह दिनों बाद बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि बरामद जवान से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि जवान आखिर छह दिन पहले कहां और कैसे लापता हो गया था। उधर, जवान की मां ने बेटे की बरामदगी के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, उपराज्यपाल, एसएसपी, डीसी का शुक्रिया अदा किया है।

29 जुलाई को रहस्यमय तरीक़े से लापता सेना के जवान जावेद अहमद वानी की जानकारी मिलने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। बेटे की सही-सलामत बरामदगी पर माता-पिता ने प्रशासन और सुरक्षाबलों का शुक्रिया अदा किया है। फिलहाल, मां के अलावा किसी को भी जावेद से मिलने नहीं दिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कश्मीर के कुलगाम में सेना का जवान लापता, कार में मिले खून के धब्बे; आर्मी ने शुरू की खोजबीन

एडीजीपी बोले- मेडिकल चेकअप के बाद की जाएगी पूछताछ

एडीजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि कुलगाम से लापता सेना के जवान को बरामद कर लिया गया है। मेडिकल चेकअप के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं, पुलिस के सूत्रों ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई।

---विज्ञापन---

गुरुवार को एक और संदिग्ध व्यक्ति को कुलगाम पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था। पूछताछ के दौरान उसने लापता सैनिक के लोकेशन के बारे में जानकारी होने की बात स्वीकार की। इसके बाद उक्त लोकेशन पर छापेमारी की गई और जवान को बरामद कर लिया गया।

ईद-उल-अजहा पर छुट्टी लेकर घर आया था जवान

बता दें कि जावेद अहमद वानी ईद-उल-अजहा के मौके पर छुट्टी लेकर घर आया था। जवान की तैनाती गलवान क्षेत्र लेह लद्दाख में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छुट्टी खत्म होने से एक दिन पहले जवान लापता हो गया था।

जावेद 30 जुलाई यानी पिछले शनिवार को घर से सामान लेने के लिए अपनी कार से निकला था। इसके बाद वह घऱ नहीं लौटा। परिजन ने जब खोजबीन की तो जावेद की कार लावारिस हालत में मिली। कार में खून के धब्बे भी पाए गए थे। इसके बाद परिजन ने पुलिस को मामले का जानकारी दी थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 04, 2023 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें