---विज्ञापन---

देश

जम्मू में AIIMS विजयपुर के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

जम्मू के जिला सांबा स्थित एआईआईएमएस विजयपुर के ऊपर गुरुवार रात एक संदिग्ध ड्रोन मंडराता हुआ देखा गया। इस संदिग्ध ड्रोन के पाए जाने के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 22, 2025 13:31
jammu news

पंकज शर्मा जम्मू

जम्मू के जिला सांबा स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) विजयपुर के ऊपर गुरुवार बीती रात करीब 10:20 बजे एक संदिग्ध ड्रोन मंडराता हुआ देखा गया। संस्थान के छात्रों ने सबसे पहले ड्रोन को उड़ते हुए देखा, जो बाद में परिसर में स्थित एक रिहायशी इमारत की छत पर उतर गया। छात्रों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को बरामद कर लिया और उसे जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ड्रोन की गहन जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

पुलिस अधिकारी खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 

अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ड्रोन किसी सुरक्षा खतरे का कारण बना या फिर इसका इस्तेमाल अवैध निगरानी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने ड्रोन के मॉडल, उसकी रेंज या उसके संभावित स्रोत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। घटना को लेकर पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि ड्रोन को जब्त कर लिया गया है और इसकी उड़ान के उद्देश्य और इससे जुड़े लोगों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है। इस घटना के बाद एआईआईएमएस परिसर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह एक संवेदनशील संस्थान है। पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं।

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

फिलहाल, जांच में आगे की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा अपडेट साझा किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि क्या ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी या किसी अन्य संदिग्ध गतिविधि के लिए किया जा रहा था।

---विज्ञापन---

इससे पहले दिन जम्मू में पुलिस ने जिले में आतंकवाद समर्थकों के खिलाफ सख्त कदम अपनाया। उधमपुर पुलिस ने एक कट्टर आतंकवादी सहयोगी को हिरासत में लेकर जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- पैसे मिलने से नहीं किया इनकार… जज के घर कैश कांड पर DFS का बड़ा बयान

First published on: Mar 22, 2025 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें