Jammu Kashmir Weather: माइनस तापमान, ठंडे दिन-रात, जमे हुए पानी के पाइप लाइन और डल झील के किनारे… इन सभी के साथ बर्फ की चादर ओढ़े हसीन वादियां… बेशक जम्मू-कश्मीर में हाड़ जमा देने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन जिंदगी की भागदौड़ से कुछ वक्त की छुट्टी लेकर अगर जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का लुत्फ उठाने आएंगे तो आंखों को सुकून मिलेगा. दिल-दिमाग तारोताजा हो जाएगा और फिर नई शुरुआत करने के लिए जोश से भर जाएंगे, क्योंकि बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट जीवंत हो उठे हैं.
#WATCH |Jammu and Kashmir | Bhaderwah valley receives fresh snowfall. The entire area is covered in a blanket of snow. Tourists are enjoying the snowfall. pic.twitter.com/PhNv4g2PPO
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 4, 2026
कश्मीर घाटी में दिखे स्वर्ग जैसे नजारे
कश्मीर घाटी, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम ताजा बर्फबारी के बाद मनमोहक शीतकालीन स्वर्ग में बदल गए हैं. सोनमर्ग को सोने का मैदान कहा जाता है, जो आज स्कीइंग और फोटोग्राफी करने वाले देश-विदेश से आए परिवारों से गुलजार है. देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटक भारी बर्फ में खेलते हुए आनंदित नजर आए और उन्होंने कश्मीर की मनमोहक सुंदरता की खूब प्रशंसा की. स्थानीय लोगों ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या का खुशी से स्वागत किया, क्योंकि कश्मीर घाटी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटकों का आना उनके भविष्य के लिए भी सुखदायी है.
Snowfall on hills, temp continues to plummet in Kashmir, Jammu pic.twitter.com/lrDOktscH9
---विज्ञापन---— Asif Rashid (@asifras362) January 7, 2026
श्रीनगर में सीजन की सबसे ठंडी रात
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने तापमान को भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा दिया है. श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात 8 जनवरी को दर्ज की गई, जहां तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस रहा. सामान्य से 3.6 डिग्री नीचे तापमान के कारण पानी की पाइपलाइन और डल झील के किनारे जम गए हैं. जम्मू में भी तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे हालात और भी खराब हो गए हैं. कश्मीर के शोपियां में -7.7 डिग्री, पहलगाम में -7.6 डिग्री, पुलवामा में -7.5 डिग्री, श्रीनगर एयरपोर्ट पर -7.4 और गुलमर्ग में -7.2 डिगी तापमान रहा.
VIDEO | Jammu and Kashmir: Fresh snowfall blankets Rajouri and Poonch, draping the region in a white cover, enhancing its scenic beauty while intensifying the winter chill.#Snowfall #Poonch #JammuAndKashmir
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2026
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/mMzuUfAE8V
माइनस में है इन इलाकों का तापमान
श्रीनगर में -6 डिग्री, काजीगुंड में -6.2 डिग्री, अनंतनाग में -7.1 डिग्री, कुपवाड़ा में -5.8 डिग्री, कोकेरनाग में -3.2 डिग्री, पंपोर में -5.5 डिग्री, अवंतीपोरा में -6 डिग्री, बडगाम में -5.9 डिग्री, बारामूला में -5.7 डिग्री, बांदीपोरा में -5.2 डिग्री, कुलगाम में -3.5 डिग्री और गांदरबल में -5.1 डिग्री तापमान रहा. जम्मू में 5.6 डिग्री, बनिहाल में -0.9 डिग्री, बटोटे में 1 डिग्री, कटरा में 3.5 डिग्री, भद्रवाह में -3.4 डिग्री, कठुआ में 6 डिग्री, उधमपुर में -1, रामबन में 0.5, सांबा में 1.8 डिग्री, राजौरी में -1.7 डिग्री, किश्तवाड़ में 0.8 डिग्री, रियासी में 4.6 डिग्री, डोडा में 0.8 डिग्री और पुंछ में 1.7 डिग्री तापमान रहा.
#WATCH | Ganderbal, Jammu & Kashmir | Tourists rejoice as a spell of fresh snowfall covers the entire valley of Sonamarg in a blanket of snow pic.twitter.com/UagG91xcSw
— ANI (@ANI) January 4, 2026
11 जनवरी से छाएगा बेहद घना कोहरा
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जम्मू, सांबा और कठुआ के मैदानी इलाकों में 11 जनवरी तक मध्यम से घना कोहरा रहने का पूर्वानुमान लगाया है, जिसके 12 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है. कश्मीर में 14 जनवरी तक कोई बड़ी गतिविधि नहीं दिखेगी, हालांकि 15 जनवरी तक आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. 16-17 जनवरी को ऊंचे इलाकों या कुछ छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. ठंड और बीते समय की परेशानियों के बावजूद बर्फ से ढकी घाटियां आने वाले समय में एक शानदार पर्यटन सीजन की उम्मीद जगाती हैं.










