---विज्ञापन---

देश

Terrorist Encounter: जम्मू कश्मीर में 3 आतंकी ढेर, त्राल के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया

Terrorist Encounter: भारत पाकिस्तान के बीच आतंकियों को लेकर जंग छिड़ने के हालात बने हुए हैं, बावजूद इसके आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने से बाज नहीं आ रहे। जम्मू कश्मीर में आज फिर आतंकी देखे गए, जिनसे सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 15, 2025 10:25
Jammu Kashmir | Terrorist Encounter | Indian Army
Terrorist Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने फिर घुसपैठ करने की कोशिश की है।

जम्मू कश्मीर के त्राल में आज 15 मई दिन गुरुवार की सुबह आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर किए गए हैं। मुठभेड़ अवंतीपोरा जिले के त्राल कस्बे के नादेर इलाके में हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीम ने विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर OP नादेर नामक अभियान शुरू किया।

सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि ऑपरेशन स्थल पर जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी छिपे हुए थे। पहचाने गए संदिग्धों में मुगामा त्राल निवासी आसिफ शेख शामिल है, जो अप्रैल 2022 से सक्रिय है और पहलगाम हमले से भी जुड़ा था। पहलगाम हमले के बाद उसका घर ध्वस्त कर दिया गया था। दूसरा आतंकवादी, खादपोरा त्राल का आमिर नजीर वानी, जो अगस्त 2024 से सक्रिय है और उसका घर भी सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया था।

---विज्ञापन---

तीसरा संदिग्ध यावर अहमद भट, जो त्राल का ही रहने वाला है। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने विशेष इनपुट के बाद तलाशी अभियान शुरू किया और इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी। सेना के अतिरिक्त महानिदेशक (ADGPI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए चल रहे ऑपरेशन की पुष्टि की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज24 को बताया कि तीनों आतंकवादियों को मार दिया गया है।

 

---विज्ञापन---

पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट

सुरक्षाबलों को मुखबिर से त्राल के जंगल में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। आतंकी छिपे होने का पता चलते ही सुरक्षाबलों और पुलिस ने जंगल को घेर लिया। आतंकियों की फायरिंग का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलवामा में पिछले 48 घंटे में आतंकियों से दूसरी मुठभेड़ हुई है। इससे पहले शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर किए गए थे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाने का निर्देश दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पूरे जम्मू कश्मीर के हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर जिले, हर शहर, हर गांव में सुरक्षाबल और पुलिस तैनात है। ऑपरेशन केलर के तहत आतंकियों को सबक सिखाने का निर्देश है।

शोपियां में ढेर किए गए थे 3 आतंकी

बता दें कि 13 मई दिन मंगलवार को राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिट ने शोकल केलर, शोपियां में 3 आतंकवादियों को ढेर किया था। मारा गया एक आतंकी का नाम शाहिद कुट्टे था, जिसके पिता का नाम मोहम्मद यूसुफ कुट्टे है। शाहिद शोपियां के चोटिपोरा कस्बे के हीरपोरा गांव का निवासी था। 8 मार्च 2023 को लश्कर-ए-तैयबा जॉइन करके वह आतंकी बन गया था।

शाहिद 8वीं तक पढ़ा है और लश्कर जॉइन करने से पहले पशुपालन करता था। डेनिश रिजॉर्ट में हुई गोलीबारी में उसका नाम आया था। 18 मई 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या उसी ने की थी। 3 फरवरी 2025 को बेहिबाग कुलगाम में कर्मियों की हत्या मामले में वह आरोपी था।

मारा गया दूसरा आतंकवादी अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार था। वह वंडुना मेलहोरा, शोपियां का निवासी था। 18 अक्टूबर 2024 को उसने लश्कर जॉइन किया था। वाची, शोपियां में मजदूर की हत्या का आरोपी था। तीसरा आतंकवादी अदनान मेलहुरा का निवासी था। उसने ग्रेजुएशन की थी, लेकिन वह आतंकी बन गया था।

First published on: May 15, 2025 06:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें