Srinagar Terrorist Attack: बीती रात जम्मू कश्मीर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लोकसभा चुनाव के बीच हमले की फिराक में आतंकियों ने घाटी में नई वारदातों को अंजाम दे दिया। अनंतनाग और शोपियां में दो आतंकी घटनाएं हुईं। अनंतनाग में आतंकियों ने एक कपल को गोली मार दी तो शोपियां में बीजेपी नेता की जान ले ली। बीजेपी नेता और शोपियां के पूर्व सरपंच रहे ऐजाज अहमद शेख के घर में घुसकर उन्हें गोली मारी गई। इसी बीच ऐजाज अहमद के करीबियों ने भी आंखों देखी कहानी बयां की है।
डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया
ऐजाज अहमद शेख के एक परिजन ईरफान अहमद शेख के अनुसार, शनिवार की रात लगभग 10 बजे हमें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। लेकिन हमें कोई अंदाजा नहीं था कि गोली किसको लगी और ये आवाज कहां से आई? 10-15 मिनट बाद ऐजाज अहमद शेख की मां चिल्लाने लगीं कि उनके बेटे को किसी ने गोली मार दी है। हमें नहीं पता कि आतंकी कहां से आए और किस तरफ गए? हमने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस और सेना के कुछ जवान ऐजाज को लेकर अस्पताल गए मगर वहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#WATCH | Irfan Ahmad Sheikh, Kin of Aijaz Ahmad Sheikh says, ” Around 10 pm, we heard the sound of shooting but we had no idea who it was and from where the sound came from. After 10-15 minutes, his mother said that somebody shot her son. We don’t know from where the shooter came… pic.twitter.com/DotgFXVPZL
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 19, 2024
दोस्त ने जताया दुख
ऐजाज अहमद के दोस्त वसीम अहमद ने बताया कि हम घर पर बैठे थे, तभी फोन आया कि ऐजाज को आतंकियों ने गोली मार दी। वो बहुत अच्छे इंसान थे। उन्होंने इस इलाके में काफी विकास कार्य किए, जिसने भी ये किया अच्छा नहीं किया। ये बेहद दुखद घटना है।
#WATCH | Waseem Ahmad, a friend of Aijaz Ahmad Sheikh says, ” We were sitting at home and suddenly got a call that such an incident has happened with the ex-Sarpanch…he has done a lot of development in this area…whoever did this, it is a very sad incident” pic.twitter.com/DJimEPoeU8
— ANI (@ANI) May 19, 2024
चुनावी मौसम में तीसरा हमला
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ये घाटी में तीसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले 8 अप्रैल को नई दिल्ली के एक टूरिस्ट गाइड के मर्डर की खबर सामने आई थी। बाद में 17 अप्रैल को आतंकियों ने ढाबा चलाने वाले बिहार के 35 वर्षीय युवक की हत्या की थी। अब शनिवार की शाम अनंतनाग में घूम रहे एक कपल को गोली मार दी गई। दोनों कपल घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसी के साथ रात में बीजेपी नेता की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया।