आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में LOC पर सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सुरक्षाबलों की ओर से कार्रवाई जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार की नियंत्रण रेखा पर जब्दी इलाके में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। आतंकी को देखने के बाद सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें आतंकी मारा गया।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने तंगधार के जब्दी इलाके में एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया था। इसकी पुष्टि के बाद घुसपैठिए के खिलाफ कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान घुसपैठिए का शव मिला है, इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
2022 में 172 दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने किया था ढेर
सुरक्षाबलों के आतंक विरोधी अभियान में साल 2022 में 172 आतंकवादियों को मार गिराया था। पिछले साल घाटी में अलग-अलग इलाकों में कुल 93 जगहों पर मुठभेड़ हुई थी। ADGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया था कि घाटी में हुए मुठभेड़ों में लश्कर-ए-ताइबा और उसके सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) 108 आतंकी मारे गए। जैश-ए- मोहम्मद के 35, हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के 22, अल बद्र के चार से तीन अंसार गजवा तुल हिंद के तीन आतंकी ढेर किए गए।
2022 में आतंकवादी हमलों और मुठभेड़ों में जम्मू कश्मीर पुलिस (जेकेपी) के 14 कर्मियों समेत 26 सुरक्षाबल शहीद हुए थे। घाटी में 2022 में आतंकवादियों ने 29 नागरिकों की जान ली थी। इनमें से छह हिंदू, तीन कश्मीरी पंडित और 15 मुसलमान शामिल शामिल थे जबकि अन्य आठ लोग दूसरे राज्यों के थे।