---विज्ञापन---

Jammu-Kashmir: जी-20 की बैठक से पहले NIA की बड़ी कार्रवाई, जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार

Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर में जी-20 की बैठक से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है। जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के लगातार संपर्क में था। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 31, 2023 16:33
Share :
Jammu Kashmir, National Investigation Agency, NIA, Jaish-e-Mohammad, Kupwara News
प्रतीकात्मक इमेज।

Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर में जी-20 की बैठक से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है। जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के लगातार संपर्क में था। जांच से पता चला कि आरोपी पाकिस्तान स्थित कमांडर को विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में गुप्त जानकारी दे रहा था।

यह भी पढ़ें: 2000 Note: क्या SBI के खाता धारकों को 2 हजार के नोट बदलने के लिए देना होगा आईडी प्रूफ? बैंक ने दिया ये जवाब

---विज्ञापन---

उबैद के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिसके मुताबकि वह जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था।

22 मई से श्रीनगर में जी-20 की मीटिंग

दरअसल, भारत की अध्यक्षता में तीसरी G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22-24 मई तक जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में होने वाली है। पर्यटन उद्योग ने केंद्र शासित प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन आतंकी घटनाओं के चलते पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान पहुंचाया। लेकिन अनुच्छेद 370 हटने के बाद काफी सुधार आया है। कश्मीर में पर्यटन से जुड़े लोगों का मानना है कि जी20 बैठक दुनिया भर के निवेशकों और पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 21, 2023 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें