---विज्ञापन---

देश

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना और सतर्क हो गई। सेना घाटी से आतंकी और उसके नेटवर्क को मिटाने में जुट गई है। इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 16, 2025 17:48
terrorist
सांकेतिक तस्वीर।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों की ओर से घाटी से आतंकियों का सफाया और उसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में बडगाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 3 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। साथ ही हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।

जम्मू कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान जारी है। इस दौरान बडगाम पुलिस ने मगाम के कावूसा नरबल इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुजामिल अहमद, इश्फाक पंडित (दोनों अगलार पट्टन के निवासी) और मुनीर अहमद निवासी मीरीपोरा बीरवाह के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : कश्मीर के त्राल में ढेर हुए 3 आतंकियों का ड्रोन Video आया सामने, शेड में छिपकर बैठे थे

आतंकी के सहयोगियों के पास से हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकी सहयोगियों के पास से एक पिस्तौल, एक हथगोला सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। इस संबंध में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन मगाम में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

लश्कर आतंकी आबिद कयूम लोन के संपर्क में थे गिरफ्तार लोग

जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आबिद कयूम लोन के साथ संबंध थे, जो लश्कर का आतंकी था और 2020 में पाकिस्तान भाग गया था। माना जाता है कि लोन स्थानीय युवाओं को आतंकी की ट्रेनिंग देता था। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि गिरफ्तार किए गए सहयोगी उसके कहने पर काम कर रहे थे, जिसमें आतंकवाद से संबंधित ऑपरेशनों को अंजाम देने और अधिक युवाओं को चरमपंथ की ओर आकर्षित करने की योजना थी।

यह भी पढ़ें : ‘सेना को करीब आने दो’, बहन बोली- सरेंडर कर दो; त्राल में मारे गए आतंकी आमिर का आखिरी Video आया सामने

First published on: May 16, 2025 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें