---विज्ञापन---

देश

BJP के घोषणा पत्र में क्या-क्या होगा खास? जम्मू-कश्मीर के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

Jammu Kashmir BJP Manifesto and Star Campaigners List: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी का घोषणा पत्र सामने आ सकता है। इससे पहले पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Sep 6, 2024 11:40
PM Modi Jammu Kashmir Election 2024

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर चुनाव की तारीखें नजदीक आ गई हैं। 19 सितंबर को राज्य में पहले चरण का मतदान होगा। ऐसे में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है। वहीं अब खबरों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी आज अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है। इस घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।

1. सुशासन और पर्यटन

सूत्रों की मानें तो जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र में सुशासन का मुद्दा सबसे अहम होगा। वहीं पार्टी कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दे सकती है।

---विज्ञापन---

2. कश्मीरी पंडितों की घर वापसी

इसके अलावा कश्मीरी पंडितों के पुर्नवास को लेकर घोषणा पत्र में बड़ा ऐलान किया जा सकता है। कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए पार्टी कुछ योजनाओं के भी प्रस्ताव रख सकती है, जिससे घाटी में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के वो मंत्री कौन? जो टाइम मैग्जीन के टॉप 100 में, जानें लिस्ट में और किसका नाम?

---विज्ञापन---

3. युवाओं के लिए रोजगार की सौगात

जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। ऐसे में बीजेपी युवाओं को नौकरी देने और फल व्यवसायियों के लिए बाजार उपलब्ध कराने पर भी फोकस कर सकती है।

4. बॉलीवुड को मिलेगा बूम

बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए जम्मू कश्मीर को सबसे पसंदीदा लोकेशन्स में गिना जाता है। इसे बढ़ावा देने के लिए बीजेपी अपने घोषणा पत्र में फिल्मों की शूटिंग पर सब्सिडी देने का ऐलान कर सकती है।

कौन बनेगा स्टार प्रचारक?

बता दें कि बीजेपी ने उम्मीदवारों के साथ-साथ 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ और भजनलाल शर्मा सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- महिलाएं कैसे बनती हैं नागा साधु? दिल पर पत्थर रखकर करना पड़ता है ये भयानक काम

First published on: Sep 06, 2024 11:40 AM

संबंधित खबरें