Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था। आज यानी 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.93% मतदान हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा वोटिंग रियासी में 51% ज्यादा रही, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 17.95% वोटिंग हुई। जम्मू-कश्मीर में ये वोटिंग 10 साल बाद हो रही है।
आज दूसरे चरण की वोटिंग में कई हॉट सीटों पर मजबूत दावेदारों की किस्मत दांव पर लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनावी मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट तिहाड़ जेल से चुनाव लड़ने वाले इंजीनियर राशिद से हार गए थे। इस वीडियो में देखिए घाटी में मतदान को लेकर वहां के निवासियों का क्या कहना है…
ये भी देखें: The Inside Story: कौन जीत रहा है जम्मू-कश्मीर, चुनाव के दूसरे चरण में क्या होगा? देखिए स्पेशल रिपोर्ट