---विज्ञापन---

देश

Amarnath Yatra Update: आज फिर से रोकी गई अमरनाथ यात्रा, अब इस रास्ते से भेजे जा रहे श्रद्धालु

Amarnath Yatra Update: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हो गई है। तभी से देश में लगातार बारिश भी देखने को मिल रही है। इसके चलते कई रास्ते खराब हो गए हैं। मौसम को देखते हुए आज अमरनाथ यात्रा को रोकने का ऐलान किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 17, 2025 10:07
Amarnath Yatra Update
Photo Credit- Social Media

Amarnath Yatra Update: अमरनाथ यात्रा को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मौसम को देखते हुए बीते दिन भी यात्रा को रोकने का ऐलान किया गया। वहीं, आज फिर से अमरनाथ यात्रा को एक दिया गया है। कश्मीर DIPR ने अपडेट देते हुए कहा कि ‘पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा आज के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है।’ आज यात्रा को रोकने का फैसला मौसम के चलते सामने आ रही परेशानियों के कारण लिया गया है। हालांकि, कल से फिर यात्रा शुरू होने की संभावना जताई गई है।

दूसरे दिन रोकी गई यात्रा

खराब मौसम के चलते 16 जुलाई को भी यात्रा को रोकने का ऐलान किया गया। इसी के साथ आज 17 जुलाई को भी यात्रा शुरू नहीं की जाएगी। डीआईपीआर कश्मीर की तरफ से जारी बयान के मुताबिक पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इसके चलते ट्रेन की पटरियां प्रभावित हुई हैं। इनको सही करने के लिए काम किया जाना है। इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।’ आगे बताया गया कि ‘आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की तरफ के लिए किसी को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा रोकी गई, भारी बारिश के चलते पहलगाम और बालटाल से आवाजाही बंद

बालटाल की तरफ जाने की इजाजत

जो यात्री पंचतरणी शिविर में रुके हैं, उनको सीमा सड़क संगठन (BRO) और माउंटेन रेस्क्यू टीम के संरक्षण में बालटाल की की तरफ जाने की इजाजत दी गई है। इन टीमों के साथ उनको सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंचाया जाएगा। यात्रा को फिर से शुरू करने पर कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि ‘दिन में खराब मौसम को देखते हुए यात्रा को आज रोका गया है। 18 जुलाई से यात्रा को शुरू करने की पूरी संभावना है।’

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक जम्मू कश्मीर में बारिश की चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: ‘ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग आ गए…’, यात्री बोले- कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता

First published on: Jul 17, 2025 08:12 AM