Jammu Kashmir Amarnath Yatra 2024 Weather Update: जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी। बीते दिन जोरदार बरसात के बाद आज मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में छाए घने काले बादलों के बीच अमरनाथ यात्रा को फिर से हरी झंडी दिखा दी गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया है।
चंद्रकोट मार्ग बाधित
बीते दिन पहलगाम सहित जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली थी। मौसम विभाग ने बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया था। ऐसे में कुछ समय के लिए अमरनाथ यात्रा पर भी ब्रेक लग गया था। दरअसल कई घंटों की झमाझम बारिश से पहलगाम स्थित चंद्रकोट मार्ग बाधित हो गया था। इसलिए तीर्थयात्रियों को पंथाचौक बेस कैंप में ही रोक दिया गया। वहीं आज बारिश बंद होने के बाद पंथाचौक बेस कैंप में रुके यात्रियों को बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना कर दिया गया है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रीनगर के पंथाचौक बेस कैंप से बालटाल और पहलगाम मार्गों के लिए रवाना हुआ।
6 जुलाई को खराब मौसम के कारण श्री अमरनाथ यात्रा का पहलगाम मार्ग यात्री निवास चंद्रकोट में बाधित था। pic.twitter.com/mdtdCAcgfY
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2024
IMD ने बताया मौसम का मिजाज
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर आर्मी के जवान तैनात हैं। वहीं श्रद्धालुओं की बस के साथ भी सुरक्षाबलों की कई गाड़ियां मौजूद हैं। हालांकि आसमान में अभी भी काले बादल छाए हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के श्रीनगर स्थित केंद्र ने जम्मू कश्मीर की कई जगहों पर गरज और चमक के साथ छिटपुट बारिश के आसार जताए हैं। IMD के आंकड़ों की मानें तो 8-10 जुलाई तक जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश और गरज की संभावना है। वहीं 11-13 जुलाई तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
𝙒𝙚𝙖𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙐𝙥𝙙𝙖𝙩𝙚 𝙅&𝙆
𝙁𝙤𝙧𝙚𝙘𝙖𝙨𝙩
●7th-10th July:Possibility of brief spell of Rain/thundershower at scattered places of JMU Div & isolated places of KMR Div.
●11-13 July:Spell of light to moderate Rain/thundershower at scattered to fairly widespread places. pic.twitter.com/AbGrJ0KC6m— Meteorological Centre Srinagar (@metsrinagar) July 7, 2024
8 दिन में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
जम्मू कश्मीर में बदलते मौसम के बीच भक्तों की आस्था बढ़ती जा रही है। यात्रा शुरू होने के महज 8 दिनों के भीतर डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। बता दें कि यात्रा रुकने तक 1.59 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में माथा टेका। आज तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ के लिए निकल चुका है। ये यात्रा 19 जुलाई तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- अलमारी के छोटे से ‘बॉक्स’ से निकले 4 खूंखार आतंकी, Video में देखें दहशतगर्दों का नया ठिकाना