Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

Jammu and Kashmir: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा

Jammu and Kashmir: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रविवार को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। इस दौरान कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ-साथ स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 30, 2023 14:24
Share :
Rahul Gandhi unfurls the national flag

Jammu and Kashmir: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रविवार को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। इस दौरान कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ-साथ स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर चुकी है। यात्रा कल यानी 30 जनवरी को समाप्त होगी। 7 सितंबर को शुरू हुए पैदल मार्च के अंत में राहुल गांधी ने आज दोपहर 12 बजे श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद थे।

और पढ़िएसुरजेवाला का बड़ा आरोप, बोले- मोदी सरकार ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने से लोगों को रोका

बता दें कि लाल चौक के बाद यात्रा शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में स्थित नेहरू पार्क तक जाएगी। यात्रा श्रीनगर के पंथा चौक से सुबह 10 बजे शुरू हुई और सोनवार चौक पर विश्राम के लिए रुकेगी।

इससे पहले राहुल गांधी ने आज प्रियंका गांधी के साथ सुबह 10:45 बजे यात्रा शुरू की। यात्रा के दौरान सैंकड़ों समर्थकों को तिरंगा और पार्टी के झंडे लिए देखा गया। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सिटी सेंटर के चारों ओर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात कर दिया गया है।

और पढ़िए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा

सोमवार को एसके स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी सोमवार को एसके स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके लिए 23 विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, रिपोर्टों में कहा गया है कि 12 विपक्षी दल भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे।

7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा करीब 145 दिन और करीब 4,000 किलोमीटर बाद शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में पंथा चौक पहुंची। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम छह बजे श्रीनगर के होटल ताज विवांता में रात्रिभोज देंगे।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 29, 2023 12:31 PM
संबंधित खबरें