Jagdeep Dhankhar Mimicry Row : तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को संसद के बाहर राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। इसे लेकर वकील और सोशल एक्टिविस्ट विनीत जिंदल ने लोकसभा और राज्यसभा की एथिक्स कमेटी के पास एक शिकायत दाखिल की है।
इस शिकायत में कल्याण बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मामले में शामिल अन्य सांसदों को निष्कासित करने की मांग की गई है। जिंदल ने शिकायत में दावा किया है कि यह मामला सदन के सदस्य की ओर से गंभीर गलत आचरण के तहत आता है और एथिक्स कमेटी को उनके व्यवहार को देखते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
घटना को बताया शर्मनाक हरकत
जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को राज्यसभा चेयरमैन और उपराष्ट्रपति की नकल उतारते देखा जा सकता है। इस दौरान विपक्षी दलों के अन्य सदस्य इस पर हंस रहे थे और राहुल गांधी इस शर्मनाक हरकत का वीडियो बना रहे थे।
उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने जिस तरह का आचरण दिखाया है वह संसदीय शिष्टाचार और आचरण के नियमों का उल्लंघन व अपमान है। यह बहुत शर्म की बात है कि राज्यसभा व लोकसभा के सदस्यों ने उस व्यक्ति का अपमान किया जो भारतीय संसद के सबसे ऊंचे पदों में से एक पर बैठता और जो हमारे देश का उपराष्ट्रपति है।
बनर्जी ने मिमिक्री को बताया आर्ट
मिमिक्री की घटना को लेकर एक ओर जहां भाजपा ने टीएमसी सांसद और विपक्ष की निंदा की है वहीं दूसरी ओर मिमिक्री करने वाले कल्याण बनर्जी ने अपनी गलती स्वीकार करने से इनकार किया है। बुधवार की सुबह बनर्जी ने कहा था कि मिमिक्री एक आर्ट है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा में मिमिक्री कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भी की थी लोकसभा में मिमिक्री: कल्याण बनर्जी
ये भी पढ़ें: लोकतंत्र का गला घोट रही है केंद्र सरकार : सोनिया गांधी
ये भी पढ़ें: क्या विपक्ष ने खुद करवाया था अपने ही सांसदों को सस्पेंड?
ये भी पढ़ें: जयराम रमेश ने संसद सुरक्षा चूक की जांच पर उठाए सवाल