IT Raid In West Bengal : आयकर विभाग ने गुरुवार को एक और बड़ी रेड मारी है। आईटी की टीम ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता और अन्य छह लोगों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि धीरज साहू के बाद आईटी की यह दूसरी बड़ी रेड साबित हो सकती है।
आयकर विभाग की टीम गुरुवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुंची और छह ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पूर्व टीएमसी विधायक सोहराब अली और अन्य 6 लोगों के ठिकानों पर चल रही है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीबीआई की टीम ने भी आसनसोल और दुर्गापुर में एक साथ छापेमारी कर दी है। एक साथ आईटी और सीबीआई की रेड से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ बरामद
#WATCH | I-T raids underway at the premises of former TMC MLA Sohrab Ali and six others in Asansol, West Bengal
---विज्ञापन---Details awaited. pic.twitter.com/RXAE5jM9mf
— ANI (@ANI) December 14, 2023
जानें धीरज साहू के पास मिले 350 करोड़ ज्यादा कैश
आपको बता दें कि इससे पहले आईटी की टीम ने कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हुई थी। इस दौरान आईटी टीम को 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला था। अलमारी में भरी नोटों की गड्डियां गिनते-गिनते मशीनें भी हांफ गई थीं। कई दिनों तक चली तलाशी में अलग-अलग ठिकानों से कैश बरामद किया गया थे।