ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार अबतक ईरान से 292 भारतीय नागरिकों को आज सुबह 3:30 बजे मशहद से नई दिल्ली लेकर पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया कि अब तक 2295 भारतीय नागरिकों को ईरान से भारत लाया जा चुका है। भारत आए लोगों ने सरकार का धन्यवाद कर अपनी भावनाएं जाहिर की। इसमें कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने देश वापस आकर राहत की सांस ली।
#WATCH | Ziva Jaffrey from Nagpur, who has been evacuated from Iran, says, “We are very thankful, very happy. It feels so good. Our flight was scheduled for 19th June, but it was cancelled. We were anxious, but coming here has put us at ease.” https://t.co/mZ0xwK3CHx pic.twitter.com/JTb94DEPkI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 24, 2025
ईरान से निकाली गईं नागपुर की जीवा जाफरी कहती हैं कि हम बहुत आभारी हैं, बहुत खुश हैं। काफी अच्छा लग रहा है। हमारी फ्लाइट 19 जून के लिए फिक्स थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। हम काफी परेशान थे, लेकिन भारत आकर हमें राहत मिली है।
वहीं, ईरान से निकाले गए जम्मू-कश्मीर के फैज ने बताया कि भारत वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है और हमें खुशी है कि अब हम घर लौट रहे हैं।
#WATCH | Faiz from J&K, who has been evacuated from Iran, says, “It feels very good…We are happy that we are now returning home.” https://t.co/mZ0xwK3CHx pic.twitter.com/cLooP5Hq8v
— ANI (@ANI) June 24, 2025
ईरान से निकाली गई पंजाब की बलजिंदर कौर ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है। अपना देश अपना ही है, लेकिन वहां भी (ईरान में) हमें कभी कोई परेशानी नहीं हुई। पिछले कुछ दिनों में हालात बदल गए हैं। वरना हम वहां भी सेफ हैं। मैं 21 साल से वहां रह रही हूं और हिंदी टीचर के तौर पर काम करती हूं।
#WATCH | Baljinder Kaur from Punjab, who has been evacuated from Iran, says, “…It feels great. Apna desh apna hi hai. But even there (Iran), we never faced any difficulty. The situation has changed in the past few days, otherwise we remain safe there too. I have been living… https://t.co/mZ0xwK3CHx pic.twitter.com/lMsX5Qvz3d
— ANI (@ANI) June 24, 2025
यह गर्व की बात है कि जब भी देश या उसके नागरिक मुश्किल में पड़ते हैं, तो सरकार उनके साथ खड़ी होती है। इसलिए हम उनके आभारी हैं। हम राजदूत और दूतावास के कर्मचारियों के आभारी हैं जिन्होंने हमें सेफली यहां लेकर आए हैं।
#WATCH | Operation Sindhu | 292 Indian nationals were evacuated from Iran on a special flight that arrived in New Delhi from Mashhad at 3:30 am today.
2295 Indian nationals have now been brought home from Iran, tweets MEA Official Spokesperson, Randhir Jaiswal. pic.twitter.com/tqP3VDKJzZ
— ANI (@ANI) June 24, 2025
जम्मू-कश्मीर के सरमद फैजान ने बताया कि मैं करीब 10 महीने ईरान में था। हमारे एग्जाम चल रहे थे, लेकिन यह सब हो गया। मुझे जुलाई में घर वापस आना था और मैंने अपनी टिकट बुक कर ली थीं। लेकिन उड़ानों की आवाजाही कैंसिल हो गई। मैं करमान में था, जहां हालात स्थिर है।
#WATCH | Sarmad Faizan from J&K, who has been evacuated from Iran, says, “…I was in Iran for about 10 months. Our exams were going on but all of this happened. I was scheduled to return home in July and had booked my tickets but the flight movements were suspended…I was in… https://t.co/mZ0xwK3CHx pic.twitter.com/pyC3M1FMby
— ANI (@ANI) June 24, 2025
कुल मिलाकर ईरान में स्थिती ऐसी है कि कुछ कह नहीं सकते हैं। ऑपरेशन सिंधु को लेकर सरमद फैजान ने बताया कि आवास से लेकर बाकी सभी चीजें वाकई अच्छी थीं। हमें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हम आराम से भारत आ गए।
ऑपरेशन सिंधु के तहत, 161 यात्रियों को लेकर इजराइल से पहली उड़ान आज नई दिल्ली पहुंची। उन्हें लैंड बॉर्डर के रास्ते जॉर्डन ले जाया गया और फिर विमान से निकाला गया। इसी में सवार एक शरणार्थी अरविंद शुक्ला ने बताया कि मैं इज़राइल से यहां आ रहा हूं। हमारी फ्लाइट जॉर्डन से उड़ी थी। मैं पिछले साल सितंबर में वहां गया था। वहां की स्थिति अच्छी नहीं थी। काफी डर का माहौल था। हम एक हॉस्टल में रह रहे थे। हम सारी रात सायरन सुनते थे और बंकरों की ओर भागते थे। अन्य जगहों के मुकाबले में, जहां मैं था, वहां थोड़ा बहुत सही था। मैं यरुशलम में था। हम भारत सरकार के बहुत आभारी हैं जिनकी मदद से वहां से निकल पाएं। हमें खाना, पानी और सभी सुविधाएं दी गईं।
#WATCH | Under #OperationSindhu, the first flight from Israel carrying 161 passengers landed in New Delhi today. They were taken to Jordan via land border and then evacuated on a flight.
An evacuee, Arvind Shukla says, “I am coming here from Israel. Our flight took off from… pic.twitter.com/niRP9fMrX1
— ANI (@ANI) June 24, 2025
ये भी पढ़ें- राजौरी-जम्मू NH 144 पर ट्रैवलर से भयंकर सड़क हादसा, 2 की मौत, 7 घायल