---विज्ञापन---

देश

‘इजराइल की कार्रवाई नरसंहार’, पीएम मोदी के आतंकी हमलों की निंदा करने के बाद कांग्रेस का नया बयान

Israel action genocidal Congress new statement on Gaza war: कांग्रेस ने कहा कि इजराइली नेतृत्व नरसंहार के इरादे को स्पष्ट करने वाले बयान दे रहा है।

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Nov 17, 2023 22:49
Israel action genocidal, Congress new statement on Gaza war
Israel action genocidal, Congress new statement on Gaza war

Israel action genocidal Congress new statement on Gaza war: कांग्रेस ने शुक्रवार को इजराइल-हमास युद्ध पर नया बयान जारी किया। कांग्रेस ने इजराइल की कार्रवाई को ‘नरसंहार’ करार देते हुए इसकी निंदा की है। कांग्रेस के बयान में कहा गया है कि इजराइली नेतृत्व नरसंहार के इरादे को स्पष्ट करने वाले बयान दे रहा है।

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद गाजा के कुछ हिस्सों को मलबे में बदलने का आह्वान किया है। साथ ही भारत सरकार से अमेरिका, इजराइल और यूरोपीय संघ की सरकारों से हिंसा को रोकने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया है।

---विज्ञापन---

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश द्वारा जारी एक बयान में पार्टी ने कहा- यह चौंकाने वाला है कि कई प्रभावशाली देश इजराइल के कार्यों को अपना समर्थन दे रहे हैं। बयान में कहा गया- “यूक्रेन और गाजा में लागू किए जा रहे दोहरे मानक स्पष्ट हैं। समय की मांग है कि तनाव कम किया जाए और तुरंत युद्धविराम की घोषणा की जाए। दुनिया चुपचाप नहीं देख सकती क्योंकि फिलिस्तीनियों का सफाया और बेदखली एक बार फिर से की जा रही है, जैसा कि 1948 में किया गया था।”

पहले भी दिए थे बयान

शुक्रवार के बयान से पहले 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद कांग्रेस ने इजराइल-हमास मुद्दे पर दो बयान जारी किए थे। अपने पहले बयान में कांग्रेस ने इजराइल पर हमले की निंदा की थी। कांग्रेस ने कहा- हिंसा कभी भी समाधान नहीं देती है। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी ने एक और बयान जारी किया। जिसमें उसने फिलिस्तीनी लोगों को उनकी जमीन, स्वशासन, और सम्मान के साथ जीने के अधिकार की बात कही थी।

अस्पताल पर हमला जारी

बता दें कि गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा अस्पताल पर बमबारी जारी है। इजराइल रक्षा बलों ने अस्पताल के नीचे हमास के कमांड सेंटर के संदेह में अस्पताल पर रेड मारना शुरू कर दिया। आईडीएफ ने दावा किया कि उसने अल शिफा अस्पताल परिसर में हमास सुरंग शाफ्ट और हथियारों का पर्दाफाश किया है।

पीएम मोदी ने की आतंकी हमलों की निंदा

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बिजली कटौती के कारण पिछले दो दिनों में अस्पताल में 24 मरीजों की मौत हो गई। यह बयान पीएम मोदी के शुक्रवार को ग्लोबल साउथ समिट में आतंकी हमलों की निंदा करने के बाद आया। पीएम मोदी ने कहा- ”भारत ने 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए भीषण आतंकी हमलों की निंदा की है। हमने संयम के साथ-साथ बातचीत और कूटनीति पर भी जोर दिया है। हम दोनों देशों के बीच संघर्ष में नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा करते हैं।”

ये भी पढ़ें: अब दक्षिणी गाजा को खाली करवा रही इजराइली सेना, नेतन्याहू बोले- हमास ने हाॅस्पिटल में छिपाए थे बंधक

First published on: Nov 17, 2023 10:48 PM

संबंधित खबरें