---विज्ञापन---

कैसे काम करता है रेलवे का ‘SwaRail’ सुपर ऐप? यहां मिलेगा यात्रा से जुड़ी हर परेशानी का सॉल्यूशन

SwaRail Super App: रेल मंत्रालय ने सुपरऐप नाम की एक एप्लीकेशन लॉन्च की है। यह एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है, जो कई पब्लिक सेवाएं देने का काम करेगा। जानिए यह एप्लीकेशन कैसे काम करती है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Feb 2, 2025 13:07
Share :
SwaRail Super App

SwaRail Super App: रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई बदलाव करता है। यह बदलाव यात्रा को आसान बनाने के लिए किए जाते हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने SwaRail सुपर ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप पैसेंजर्स को मल्टीपल रेलवे सर्विसेज देने का काम करेगा। यानी टिकट बुकिंग, सामान्य टिकट और प्लेटफार्म टिकट, जैसी सुविधाएं इस ऐप में मिल जाएंगी।

क्या है SwaRail सुपर ऐप?

IRCTC और UTS जैसे ऐप पहले से ही रेलवे ने यात्रियों के लिए लाए हुए हैं। इसी कड़ी में रेल मंत्रालय ने अब SwaRail सुपर ऐप लॉन्च किया है। इसमें रेलवे की अलग-अलग सर्विसेज का फायदा लिया जा सकता है। यूजर्स अभी रेलकनेक्ट और UTSonMobile क्रेडेंशियल्स का इसतेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग, सामान्य टिकट और प्लेटफार्म टिकट, चालू स्थिति, खानपान और रेल मदद जैसी सर्विस देगा।

---विज्ञापन---

लॉगिन करने का प्रोसेस

स्वारेल सुपर ऐप का इस्तेमाल बहुत ही आसान है। इसको सबसे पहले Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर लें। इसमें बाकी ऐप्स की तरह ही सारी जानकारी भरने के बाद लॉगिन किया जा सकता है। इसके बाद जर्नी प्लानर आएगा, जिसमें से आपको कौनसा टिकट लेना है वह सेलेक्ट कर लें। इसके बाद कहां से कहां तक की टिकट चाहिए, इसकी जानकारी मांगी जाएगी। लास्ट में पेमेंट का ऑप्शन आएगा, जिसको करने के बाद टिकट बुक हो जाएगी। इसमें यात्रा और ट्रेन को ट्रैक भी किया जा सकता है। नीचे दी गई तस्वीरों के जरिए  स्टेप बाई स्टेप बुकिंग का प्रोसेस का प्रोसेस समझ सकते हैं।

IRCTC

SwaRail App

SwaRail App

IRCTC रेल कनेक्टस EasyTrain, UTS और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) के जरिए ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, IRCTC का फूड ऑन ट्रैक ऐप यात्रियों को खाने की सुविधा देता है। ऐप्स के अलावा रेलवे की वेबसाइट पर भी सारी सुविधाएं मिल जाती हैं।

ये भी पढ़ें: भारत की पहली वेजिटेरियन ट्रेन, जिसे मिला है ‘सात्विक प्रमाणपत्र’, नॉनवेज लाने पर बैन

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 02, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें