SwaRail Super App: रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई बदलाव करता है। यह बदलाव यात्रा को आसान बनाने के लिए किए जाते हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने SwaRail सुपर ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप पैसेंजर्स को मल्टीपल रेलवे सर्विसेज देने का काम करेगा। यानी टिकट बुकिंग, सामान्य टिकट और प्लेटफार्म टिकट, जैसी सुविधाएं इस ऐप में मिल जाएंगी।
क्या है SwaRail सुपर ऐप?
IRCTC और UTS जैसे ऐप पहले से ही रेलवे ने यात्रियों के लिए लाए हुए हैं। इसी कड़ी में रेल मंत्रालय ने अब SwaRail सुपर ऐप लॉन्च किया है। इसमें रेलवे की अलग-अलग सर्विसेज का फायदा लिया जा सकता है। यूजर्स अभी रेलकनेक्ट और UTSonMobile क्रेडेंशियल्स का इसतेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग, सामान्य टिकट और प्लेटफार्म टिकट, चालू स्थिति, खानपान और रेल मदद जैसी सर्विस देगा।
🚨 Indian Railways has officially launched its much-awaited ‘SwaRail’ Super App.
One stop solution for multiple railway services.
---विज्ञापन---Ticket Booking
General Tickets
Platform Tickets
Running Status
Catering
Rail MadadThe beta version of the app is available in iOS and Android. pic.twitter.com/NAhRBOAseT
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) February 2, 2025
लॉगिन करने का प्रोसेस
स्वारेल सुपर ऐप का इस्तेमाल बहुत ही आसान है। इसको सबसे पहले Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर लें। इसमें बाकी ऐप्स की तरह ही सारी जानकारी भरने के बाद लॉगिन किया जा सकता है। इसके बाद जर्नी प्लानर आएगा, जिसमें से आपको कौनसा टिकट लेना है वह सेलेक्ट कर लें। इसके बाद कहां से कहां तक की टिकट चाहिए, इसकी जानकारी मांगी जाएगी। लास्ट में पेमेंट का ऑप्शन आएगा, जिसको करने के बाद टिकट बुक हो जाएगी। इसमें यात्रा और ट्रेन को ट्रैक भी किया जा सकता है। नीचे दी गई तस्वीरों के जरिए स्टेप बाई स्टेप बुकिंग का प्रोसेस का प्रोसेस समझ सकते हैं।
IRCTC रेल कनेक्टस EasyTrain, UTS और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) के जरिए ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, IRCTC का फूड ऑन ट्रैक ऐप यात्रियों को खाने की सुविधा देता है। ऐप्स के अलावा रेलवे की वेबसाइट पर भी सारी सुविधाएं मिल जाती हैं।
ये भी पढ़ें: भारत की पहली वेजिटेरियन ट्रेन, जिसे मिला है ‘सात्विक प्रमाणपत्र’, नॉनवेज लाने पर बैन