Trains Air Flights Delay due to Dense Fog: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घनी धुंध छाई हुई है। शुक्रवार को जीरो विजिबिलिटी होने से पैदल चल रहा इंसान तक नजर नहीं आया। लोगों को लाइट ऑन करके ड्राइविंग करनी पड़ी। इस मौसम का असर ट्रेनों और फ्लाइटों पर भी पड़ा। शुक्रवार को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य होने से 100 से अधिक उड़ानें और करीब 25 ट्रेनें लेट हुईं। इसलिए दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ है। रेलवे विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों से अपील की है कि वे लेट ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें।
35 से 40 मिनट लेट चल रहीं ट्रेनें
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने एडवाइजरी जारी करके यात्रियों से उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और फ्लाइट की टाइमिंग संबंधी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा। दिल्ली में फ्लाइटों के साथ ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। फ्लाइटराडार24 से मिले अपडेट के अनुसार, ट्रेनें 35 से 40 मिनट की देरी से चल रही रही हैं। पूरे उत्तर भारत में पिछले कई सप्ताह से घने कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं। ऐसे में लोगों को सफर करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसलिए लोगों से अपील है कि वे मौसम का अपडेट, ट्रेनों की टाइमिंग की जानकारी और फ्लाइटों के टेक ऑफ और लैंडिंग का शेड्यूल चेक करने के बाद ही घर से सफर के लिए निकलें।
दिल्ली आने वाली यह ट्रेनें चल रही लेट
ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15743 फरक्का एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12397 महाबोधि एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12275 नई दिल्ली हमसफर
ट्रेन नंबर 12309 आरजेपीबी तेजस राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12427 रीवा-एएनवीटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14207 पद्मावत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12229 लखनऊ मेल
ट्रेन नंबर 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12429 एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22181 जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12409 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेसट्रेन नंबर 14623 पातालकोट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12155 आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12414 जाट अजमेर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12485 NED SGNR SF एक्सप्रेस