Indigo Delhi-Dehradun Flight: दिल्ली से एक बड़ी खबर है। बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा पायलट की सूझबूझ से टल गया। दरअसल, देहरादून के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के विमान का इंजन अचानक फेल हो गया। पायलट ने तत्काल विमान को वापस लिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। एयरलाइन के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं।
IndiGo's Delhi-Dehradun flight returns due to an engine glitch, lands safely
---विज्ञापन---Details awaited. pic.twitter.com/ffIrmCG0ej
— ANI (@ANI) June 21, 2023
---विज्ञापन---
उड़ान भरने के कुछ देर बाद लौटा विमान
दरअसल, बुधवार को इंडिगो के एक विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट से उत्तराखंड के देहरादून के लिए उड़ान भरी। लेकिन कुछ देर बाद विमान वापस आ गया। विमान को एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। बताया गया कि विमान का एक इंजन फेल हो गया था।
शुरुआत में इंजन में आग लगने की सूचना मिली थी। हालांकि एयरलाइन के सूत्रों ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि विमान आग की वजह से उतरा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अभी तक उस कारण की पुष्टि नहीं की है जिसके कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक डीजीसीए पूरी जांच के बाद बयान जारी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Sabse Bada Sawal: क्या पटना में 23 जून को दिखेगी 2024 की तस्वीर?