---विज्ञापन---

देश

IndiGo यात्री ध्यान दें… एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का ख्याल रखने की दी सलाह

Indigo Flight Delay: इंडिगो से यात्रा करने वालों को एक बार फिर से परेशानी हो सकती है. आसमान में छाई धुंध की वजह से इंडिगो की कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है. इसे लेकर एयरलाइंस कंपनी ने एडवाइजरी जारी की है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 17, 2025 08:42
Indigo Advisory
Credit: Social Media

उत्तर और पूर्वी भारत के कई इलाके घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी कड़ी में इंडिगो ने मंगलवार रात को एक ट्रैवल एडवाइजरी निकाली है, जिसमें बुधवार की सुबह घने कोहरे की वजह से कुछ उड़ानों में देरी होने की आशंका जताई गई है. इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की आशंका है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है और सुबह के शुरुआती घंटों में उड़ानों की गति धीमी हो सकती है. ऐसे में इंडिगो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ उड़ानों में देरी या समय में बदलाव कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Indigo Flight Crisis: इंडिगो को लगा एक और झटका, अब भरना होगा 59 करोड़ रुपये का फाइन, जानिए वजह

यात्रियों को इंडिगो ने दी सलाह

इंडिगो ने दावा किया है कि एयरलाइंस हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. एयरपोर्ट्स पर इंडिगो की टीमें पूरी तरह तैयार हैं और फ्लाइट शेड्यूल कॉर्डिनेशन, यात्रियों की मदद के लिए काम कर रही है. इंडिगो ने कहा कि धुंध की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लग सकता है, ऐसे में इंडिगो ने सलाह दी है कि वो एयरपोर्ट पहुंचने के लिए पूरी प्लानिंग करें, वक्त से पहले घर से निकलें और फ्लाइट की टाइमिंग के लिए इंडिगो की वेबसाइट चेक करते रहें.

---विज्ञापन---

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

इससे पहले मंगलवार सुबह इंडिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट (IGI) ने भी घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कम विजिबिलिटी की वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है. एडवाइजरी में ये भी कहा गया कि फ्लाइट मूवमेंट धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन फिर भी कुछ उड़ानों में देरी की संभावना है. एयरपोर्ट ऑपरेटर ने पैसेंजर्स को सलाह दी कि वो सही समय और शेड्यूल अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को ये भी आश्वासन दिया है कि सभी टर्मिनलों पर ग्राउंड स्टाफ और कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी हो.

ये भी पढ़ें: बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन, 13 राज्यों में धुंध-बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

---विज्ञापन---
First published on: Dec 17, 2025 07:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.