Indigo Flight Major Mukundan: भारतीय सेना न सिर्फ देश की सरहद पर खड़े होकर सेवा करती है, बल्कि हर कदम पर मदद के लिए आगे आती है। इंडियन आर्मी के जवानों के इस अतुलनीय योगदान की वजह से देश का हर नागरिक उन्हें सलाम करता है। अब सेना के एक डॉक्टर ने ऐसा काम किया है, जिसे हर तरफ से तारीफ मिल रही है। दरअसल, इंडिगो के विमान के सेना के डॉक्टर मेजर मुकुंद ने एक बुजुर्ग की जान बचाई है। उन्होंने जिस तरह से सूझबूझ का परिचय दिया, उसके लिए उन्हें सराहना मिल रही है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है?
75 साल के बुजुर्ग की बिगड़ी थी तबीयत
इंडियन आर्मी के मुताबिक, 14 जुलाई को इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E-6011 चेन्नई से गुवाहाटी जा रही थी। इस विमान में कई लोग सफर कर रहे थे। अचानक एक 75 साल के यात्री की तबीयत बिगड़ने लगी। करीब 6.20 बजे वह अचानक बेहोश हो गए। उन्हें काफी पसीना भी आ रहा था। हाथ पैर भी ठंडे पड़ चुके थे। पीड़ित में हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षण भी दिखने लगे थे। यह लो ब्लड शुगर की बीमारी है।
Onboard IndiGo Flight 6E-6011 from Chennai to Guwahati on 14 July 2025, a 75-year-old Indian passenger, experienced a medical emergency around 1820 hrs, losing consciousness and displaying signs of hypoglycaemia including profuse sweating, feeble pulse and cold extremities. The…
— ANI (@ANI) July 19, 2025
---विज्ञापन---
मेजर मुकुंदन ने संभाला मोर्चा
इसके बाद केबिन क्रू तुरंत हरकत में आया और बुजुर्ग की सहायता करना शुरू कर दिया। क्रू ने उन्हें ऑक्सीजन दी। इसी के साथ क्रू ने बुजुर्ग की मेडिकल सहायता के लिए फ्लाइट में घोषणा भी की। इसे छुट्टी पर घर जा रहे सेना के डॉक्टर मेजर मुकुंदन ने सुना। उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। जब मेजर मुकुंदन ने बुजुर्ग को देखा तो रोगी अर्धचेतन (सेमी-कॉन्शियस) अवस्था में थे। हालांकि पुतलियां प्रतिक्रिया दे रही थीं।
ये भी पढ़ें: ‘पैन, पैन, पैन…’, इंडिगो के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग से पहले एटीसी से क्या कहा?
इस तरह बचाई गई जान
ऐसी स्थिति में मेजर मुकुंदन ने अपनी सूझबूझ से निर्णय लेने शुरू कर दिए। हालांकि हवा में संसाधन तो सीमित थे, लेकिन ऐसी स्थिति में भी मेजर ने रोगी की जान बचाने के लिए जी-जान लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने बुजुर्ग को मुंह से चीनी और ओआरएस का घोल दिया। इस दौरान पेशेंट के वाइटल्स (बॉडी के मेजरमेंट) और ऑक्सीजन की निगरानी करते रहे। जिससे उन्हें कुछ राहत महसूस हुई। गुवाहाटी में जब फ्लाइट लैंड हुई तो बुजुर्ग को एयरपोर्ट के इमरजेंसी रूम में ले जाया गया। भारतीय सेना का कहना है कि मेजर मुकुंदन ने जिस तरह से त्वरित और निस्वार्थ सेवा की, वो काबिले तारीफ है। क्रू के सहयोग से यात्री की जान बच गई।
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर क्रैश की बड़ी वजह आई सामने, AAIB की रिपोर्ट में हुआ चौंका देने वाला खुलासा
“Grateful to the IndiGo 6E-6011 crew & medical professionals onboard for their swift response to the 75-year-old passenger’s hypoglycaemia emergency on July 14. Timely action can make all the difference. Wishing the passenger a speedy recovery. 🙏 #IndiGo #InFlightCare“
— Vikas Chandra Agrawal (@VikasChandAgra1) July 19, 2025
Lifetime free indigo flight diya jaye unko atleast
— BONY CARPENTER 🛠️🔩🦴 (@TIMPAKK) July 19, 2025
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेजर को किया सलाम
इंडिगो फ्लाइट में बुजुर्ग की जान बचाने वाले मेजर मुकुंदन को यूजर्स की तरफ से सराहना मिल रही है। रिटायर्ड बैंकर विकास चंद्र अग्रवाल ने एक्स पर लिखा- क्रू मेंबर और मेजर का ये प्रयास सराहनीय है। सही समय पर इलाज ही महत्वपूर्ण है। पेशेंट जल्द से जल्द स्वस्थ हो, यही प्रार्थना है। वहीं एक अन्य यूजर शोभित शुक्ला ने लिखा- एक जवान कभी भी ऑफ ड्यूटी पर नहीं रहता। एक ने लिखा- मेजर को लाइफटाइम के लिए इंडिगो फ्लाइट में मुफ्त यात्रा का अवसर दिया जाए।