---विज्ञापन---

यात्रियों को खिलाया रनवे पर बैठाकर खाना, इंडिगो पर 1.2 करोड़ तो मुंबई एयरपोर्ट पर 90 लाख का जुर्माना

Fine on IndiGo and Mumbai Airport: यात्रियों को रनवे पर खाना खिलाने के मामले में इंडिगो एयरलाइन और मुंबई एयरपोर्ट पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 18, 2024 01:31
Share :
Indigo Plane Emergency Landing Mumbai to Indore Flight
Indigo Plane Emergency Landing Mumbai to Indore Flight

Fine on IndiGo and Mumbai Airport : हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को रनवे पर खाना खाते हुए देखा गया था। इसे लेकर सिविल एविएशन मंत्रालय ने इंडिगो एयरलाइन और मुंबई एयरपोर्ट दोनों के खिलाफ एक्शन लिया है। मुंबई एयरपोर्ट पर 90 लाख रुपये तो इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा एयर इंडिया और स्पाइसजेट पर भी कार्रवाई हुई है।

इंडिगो के खिलाफ कार्रवाई ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएसी) ने की है। वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर डीजीसीए ने 30 लाख और ब्यूरो ने 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि इस समय घने कोहरे के चलते उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़ जमा हो जा रही है। वायरल हुए वीडियो में यात्री रनवे पर बैठकर खाना इसलिए खा रहे थे क्योंकि उनकी फ्लाइट डायवर्ट हो गई थी।

इंडिगो ने शुरू की मामले की जांच

इसे लेकर इंडिगो का कहना है कि एयरलाइन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जुर्माने की राशि को लेकर एयरलाइन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। मामले में नोटिस भी जारी किया गया था जिसे लेकर इंडिगो ने कतहा कि हम प्रोटोकॉल के अनुसार इसका उत्तर देंगे। यह घटना रविवार की रात 11.21 बजे की थी जिसे लेकर एयरलाइन और मुंबई एयरपोर्ट पर गाज गिरी है।

 

First published on: Jan 17, 2024 11:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें