Fine on IndiGo and Mumbai Airport : हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को रनवे पर खाना खाते हुए देखा गया था। इसे लेकर सिविल एविएशन मंत्रालय ने इंडिगो एयरलाइन और मुंबई एयरपोर्ट दोनों के खिलाफ एक्शन लिया है। मुंबई एयरपोर्ट पर 90 लाख रुपये तो इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा एयर इंडिया और स्पाइसजेट पर भी कार्रवाई हुई है।
And we thought this would only happen at a railway station. Passengers of IndiGo Goa-Delhi who after 12 hours delayed flight got diverted to Mumbai having dinner just next to the Indigo plane (by the way, most of our railway stations seem to be smarter than ever before!) 😊👍 pic.twitter.com/bjFFMMd76n
---विज्ञापन---— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 15, 2024
इंडिगो के खिलाफ कार्रवाई ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएसी) ने की है। वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर डीजीसीए ने 30 लाख और ब्यूरो ने 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि इस समय घने कोहरे के चलते उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़ जमा हो जा रही है। वायरल हुए वीडियो में यात्री रनवे पर बैठकर खाना इसलिए खा रहे थे क्योंकि उनकी फ्लाइट डायवर्ट हो गई थी।
इंडिगो ने शुरू की मामले की जांच
इसे लेकर इंडिगो का कहना है कि एयरलाइन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जुर्माने की राशि को लेकर एयरलाइन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। मामले में नोटिस भी जारी किया गया था जिसे लेकर इंडिगो ने कतहा कि हम प्रोटोकॉल के अनुसार इसका उत्तर देंगे। यह घटना रविवार की रात 11.21 बजे की थी जिसे लेकर एयरलाइन और मुंबई एयरपोर्ट पर गाज गिरी है।
Edited By