IndiGo Airlines Emergency Landing: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की अभी जांच चल रही है। उस हादसे के बाद से कई इमरजेंसी लैंडिंग की खबरें सामने आ चुकी हैं। बीती रात दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो के एक विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस तरह के मामलों की जब जांच की जाती है, तो उसकी अलग-अलग वजह सामने आती हैं। अब गोवा फ्लाइट की लैंडिंग के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर विमान का इंजन फेल क्यों होता है? इसके क्या कारण हो सकते हैं? यहां पर इन सवालों के जवाब पढ़ें।
मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो के विमान की रात 10 बजे करीब छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। इसके पहले पायलट ने इमरजेंसी का अलार्म बजाया था। इंडिगो की तरफ से इस लैंडिंग की जानकारी दी गई, जिसमें कहा गया कि फ्लाइट नंबर 6E 6271 में तकनीकी खराबी आ गई थी। यह विमान दिल्ली से गोवा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकला था।
ये भी पढ़ें: मुंबई में इंडिगो विमान का इंजन फेल, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo plane from Delhi to Goa makes emergency landing at Mumbai airport due to engine failure: Source
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2025
इंजन बंद होने के क्या हैं कारण?
एक न्यूज चैनल से भारतीय पायलट संघ के अध्यक्ष कैप्टन सी. एस. रंधावा ने इस बारे में बात की। उन्होंने जानकारी दी कि ‘इंजन बंद हो जाने के कई कारण होते हैं, जिसमें फ्यूल में पानी का मिल जाना, इंजन को फ्यूल मिलने में आई परेशानी, फ्यूल फिल्टर का ब्लॉक होना और इंजन स्टैक में फॉरेन ऑब्जेक्ट का एंटर करना भी शामिल है।
उड़ते प्लेन में इंजन बंद होने की बढ़ी समस्या
हालिया इमरजेंसी लैंडिंग के मामलों के बीच एक रिपोर्ट सामने आई। इसमें 1 जनवरी 2024 से 31 मई 2025 के बीच का डाटा दिया गया। बताया गया कि इस दौरान करीब 11 बार पायलट्स ने इमरजेंसी लैंडिंग करने की मांग हुई। इसमें सबसे ज्यादा इमरजेंसी लैंडिंग तकनीकी कारणों के चलते की जाती है। वहीं, 5 सालों में उड़ती फ्लाइट मेें 60 से ज्यादा बार इंजन बंद होने की घटनाएं सामने आ हैं।
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद जैसे विमान हादसे में 4 लोगों की मौत, लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ था विमान