India’s Longest Transportation Tunnel Inaugration: देश की सबसे लंबी रेल सुरंग खुल गई है। ट्रेनों की आवाजाही के लिए शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) पर देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग का उद्घाटन किया। कश्मीर घाटी की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
आज से सुरंग से रेगुलर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली 2 इलेक्ट्रिक ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इनमें एक ट्रेन श्रीनगर से संगलदान तक और दूसरी संगलदान से श्रीनगर तक दौड़ेंगी। आइए इस सुरंग के फीचर्स, इसकी लंबाई और फायदों के बारे में जानते हैं…
First Commercial Train to Sangaldan that too in Snow 😍 !!
---विज्ञापन---Train services were inaugurated today between Banihal & Sangaldan on the Kashmir Rail Link (USBRL) by PM @narendramodi
The whole length will be operational in upcoming 3-4 months #IndianRailways @RailMinIndia pic.twitter.com/NJ86YdoCWw
— Saurabh • A Railfan 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) February 20, 2024
सुरंग की खासियतें…
- 48.1 किलोमीटर लंबे बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान लंबे रेलवे रोड पर बनी।
- 12.77 किलोमीटर लंबी सुरंग का नाम T-50 है। रेल लिंक पर बनी 11 सुरंगों में सबसे चैलेंजिग है।
- सुरंग ट्रेनों को बारामूला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक बिना किसी रुकवाट के पहुंचाएगी।
- निर्माण 1996 में शुरू हुआ था। टेंडर दिसंबर 2013 में दिया गया। 10 साल बनने में लगे।
- सुरंग के अंदर 375 मीटर लंबी इमरजेंसी सुरंग बनाई गई है, जो आपात स्थिति में यात्रियों को बचाने के काम आएगी।
- आग लगने की स्थिति में सुरंग के दोनों किनारों पर पानी के पाइप लगाए गए हैं। हर 375 मीटर पर वॉल्व लगे हैं।
Speed Trials on Kashmir Rail Link 😍🔥
Wait for it !!Speed Trial was done today on the section of Khari – Sangaldan of USBRL,
Here’s one video received from one of my friend of train exiting T49 “One of the longest Tunnel 10km” on this route@RailMinIndia @RailwayNorthern pic.twitter.com/u5CIBPuxvt— Saurabh • A Railfan 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) February 16, 2024
बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान USBRL रेल लिंक
- बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान रेल रोड कटरा से बनिहाल के बीच बनी 48 किलोमीटर लंबा रेल मार्ग है, जिसमें 30 मोड़ हैं।
- 15,863 करोड़ रुपये में बने रेल रोड पर 16 पुल हैं, जिनमें 11 बड़े पुल और 4 छोटे पुल है। एक रोड ओवर ब्रिज (ROB) भी है।
- 48 में से 43.37 किलोमीटर रोड पर 11 सुरंगें हैं, जिनमें T-50 सुरंग भी शामिल है। 30.1 किलोमीटर लंबी 3 बचाव सुरंगे हैं।
Watch this!
Stay tuned as we showcase the transformative initiatives and achievements under @BJP4India NDA Govt led by visionary PM @narendramodi Ji.
Train passed through country’s longest railway tunnel T49 built on Katra – Reasi- Banihal section of #USBRL rail link in Jammu &… pic.twitter.com/HzlswHLEPz— Advocate Ajay Nanda (@ajay_mlnanda) February 16, 2024