---विज्ञापन---

Foreign Citizenship: अमीर देशों की नागरिकता लेने में पहले नंबर पर भारतीय, कौन सा देश है पहली पसंद?

रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में 4 लाख भारतीय ओईसीडी देश गए, जिनमें से 1 लाख 33 हजार भारतीयों को वहां की नागरिकता मिल गई।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 24, 2023 19:20
Share :

International Migration Report: भारत से बड़ी संख्या में लोग हर साल दूसरे देशों में जाते हैं। इसमें काफी लोग वहां की नागरिकता ले लेते हैं और वहीं बस जाते हैं। दुनियाभर के विकसित देशों में भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई देशों में तो भारतीय मूल के लोग शीर्ष पदों पर भी हैं और भारतवंशियों की धाक बढ़ती ही जा रही है। अमीर देशों की नागरिकता हासिल करने में भारत के लोग सबसे आगे हैं। यह बात ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) ने कही है। यह 38 देशों का समूह है, जिसमें दुनिया भर के अमीर और विकसित देश शामिल हैं।

नागरिकता लेने में भारत के लोगों की पहली पसंद अमेरिका है। कनाडा भी काफी तेजी से दूसरे देश के लोगों को नागरिकता दे रहा है। OECD की इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक अमीर देशों की नागरिकता हासिल करने वालों की लिस्ट में भारत के लोग सबसे आगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में 4 लाख भारतीय ओईसीडी देश गए, जिनमें से 1 लाख 33 हजार भारतीयों को वहां की नागरिकता मिल गई। यह किसी भी दूसरे देश से ज्यादा है। 2019 में यह करीब डेढ़ लाख था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Israel Hamas War: गाजा पर जमीनी हमला करने से पहले दस बार सोच रहा इजराइल, कहीं ऐसा तो नहीं…

सबसे ज्यादा अमेरिका की नागरिकता

---विज्ञापन---

सबसे ज्यादा 56,000 भारतीयों ने अमेरिका की नागरिकता ली है, इसमें दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया है जबकि तीसरे नंबर पर कनाडा रहा। वहीं कनाडा ने सबसे ज्यादा विदेशी लोगों को नागरिकता दी है। कनाडा में बसने वाले भारतीयों की संख्या भी तेज हुई है। ओईसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की नागरिकता लेने वाले भारतीयों की संख्या 174 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल ओईसीडी देशों की नागरिकता लेने वाले लोगों की संख्या भी 25 प्रतिशत बढ़ी है, इसमें 28 लाख की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इन देशों की नागरिकता हासिल करने में भारत 2019 से ही पहले स्थान पर है।

ये भी पढ़ें-Fact-Check: सावधान! सामने आई तीन महीने के मुफ्त रिचार्ज वाले दावे की सच्चाई

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 24, 2023 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें