Indian Woman Marriage To Pakistani National: एक भारतीय महिला का पाकिस्तान से नापाक कनेक्शन सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय महिला ने पाकिस्तानी आतंकी से निकाह किया है। मामले की जानकारी के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ-साथ एटीएस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। महिला महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर की बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 साल की महिला का पाकिस्तान के आतंकियों से संबंध है। हाल ही में पाकिस्तानी आतंकी से निकाह कर महिला भारत लौटी है। फिलहाल, महिला से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को हाल ही में एक धमकी भरा गुमनाम ई-मेल मिला था। इसी के तहत ये जांच शुरू की गई।
पति ने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है गुमशुदगी की शिकायत
जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2022 में महिला के पति ने छत्रपति संभाजीनगर के सिडको पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। एटीएस ने जब महिला के पति से बातचीत की तो पता चला कि उसकी पत्नी 4 अगस्त से मालेगांव में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। इस दौरान ये बात भी सामने आई कि महिला ने विदेश यात्रा की थी। एटीएस अधिकारी महिला की विदेश यात्रा की जांच कर रहे हैं।
पिछले साल पाकिस्तानी नागरिक के साथ गई थी दुबई
जांच में पता चला कि महिला पिछले साल एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ दुबई गई थी। इसके बाद महिला वर्चुअली पाकिस्तान में एक नागरिक से मिली थी। यह भी खुलासा हुआ है कि महिला ने जिस पाकिस्तानी शख्स से वर्चुअली मुलाकात की थी, उसके परिवार के सदस्य पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध महिला ने दुबई में एक पाकिस्तानी युवक से शादी की और बाद में उसके साथ पाकिस्तान और लीबिया भी गई। साइबर सेल पुलिस महिला की ई-मेल डिटेल की जांच कर रही है। क्या संदिग्ध महिला किसी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है? एटीएस इसकी भी जांच कर रही है।