---विज्ञापन---

देश

1309 स्टेशन अपग्रेड करेगा रेलवे, 2031 तक खर्च किए जाएंगे 16.7 लाख करोड़; जानें पूरा प्रोजेक्ट

इंडियन रेलवे आने वाले सालों में खुद को अपग्रेड करने लाखों करोड़ रुपये खर्च करेगा। रेलवे ने अपने ट्रैक्स, स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए बड़ी योजना बनाई है। इसका सीधा लाभ यात्रियों को होगा। इसके लिए रेलवे निजी क्षेत्र का भी सहयोग लेगा। पूरी योजना क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 26, 2025 15:28
Indian Railway

ICICI सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन रेलवे (IR) ने अपने बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के लिए योजना तैयार की है। योजना के तहत 2031 तक रेलवे 16.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। रिपोर्ट के अनुसार यह निवेश रेलवे परिचालन को बढ़ाने के लिए होगा, जिसमें स्टेशन अपग्रेड करने, फ्रेट कॉरिडोर, हाई स्पीड रेल (HSR) परियोजनाओं और पटरियों के विद्युतीकरण (Electrification) पर फोकस किया जाएगा। ANI के अनुसार बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 16.7 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:पंजाब बजट: 65 लाख परिवारों को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, हर जिले में शुरू होगी ये खास योजना

---विज्ञापन---

प्रमुख परियोजनाओं में 1309 स्टेशनों को अपग्रेड करने के अलावा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) का विस्तार किया जाएगा। रेलवे में लगातार निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ रही है, जिसमें लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) जैसी प्रमुख कंपनियां इन परियोजनाओं के लिए करार कर रही हैं। निवेश का मुख्य उद्देश्य रेलवे की क्षमता और दक्षता में सुधार करना है। सरकार लॉजिस्टिक्स बढ़ाने और परिवहन लागत को कम करने के लिए नए एचएसआर कॉरिडोर और अतिरिक्त डीएफसी के अपग्रेडेशन को लेकर काम कर रही है।

3 गलियारों का काम पेंडिंग

पूर्वी और पश्चिमी डीएफसी पहले ही पूरे किए जा चुके हैं, जबकि 3 अन्य को अभी डेवलप किया जा रहा है। इन नए गलियारों का उद्देश्य माल परिवहन को अधिक कुशल और लागत प्रभावी बनाना है। हाई स्पीड रेल परियोजनाओं की बात करें तो मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर पहले से काम चल रहा है। सरकार ने 7 और एचएसआर कॉरिडोर डेवलप करने की योजना बनाई है। हालांकि प्रक्रिया में अभी समय लग सकता है। भारतीय रेलवे के लिए हर साल लगातार बजट का आवंटन बढ़ाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

हर साल बढ़ाया जा रहा बजट

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपये का फंड निर्धारित किया गया था। वित्त वर्ष 2025-26 में अनुमानित 2.65 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। सरकार ने स्टेशन अपग्रेडेशन के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) का रास्ता चुना है। फरवरी 2024 में 508 स्टेशनों पर काम शुरू किया गया था, जो पूरा हो चुका है। शेष स्टेशनों का निर्माण अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें:पंजाब में मुफ्त मिलती रहेगी 300 यूनिट बिजली, 7713 करोड़ का बजट प्रस्तावित; चीमा ने किए ये ऐलान

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 26, 2025 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें