---विज्ञापन---

देश

Indigo फ्लाइट में आई दिक्कतों को देख रेलवे का बड़ा ऐलान, राजधानी-शताब्दी समेत 4 ट्रेनों में बढ़ाए कोच

Indian railways major announcement on IndiGo schedule crisis: इंडिगो की उड़ानों में आई भारी अव्यवस्था को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने राहत के लिए कुछ तात्कालिक कदम उठाए हैं. उत्तर रेलवे ने पहले करते हुए शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में एक्सट्रा कोच जोड़े गए हैं. गौरतलब है कि विमान सेवाएं कैंसल होने से ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ी थी.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 5, 2025 18:28
railways major announcement IndiGo

Indian railways major announcement on IndiGo schedule crisis: इंडिगो फ्लाइट में चल रही दिक्कतों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है. उत्तर रेलवे ने भारी परेशानी का सामना कर रहे यात्रियों को राहत देते हुए शताब्दी और राजधानी समेत 5 ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने की पहल की है. ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का मकसद रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही परेशान यात्रियों की भीड़ को राहत पहुंचाना है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, रेलवे के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने रेलवे के इस फैसले की पुष्टि की और इसका मकसद समझाया. उन्होंने अतिरिक्त कोच में सीट बुक करने का तरीका भी बताया. इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी दिक्कतों के चलते हर बड़े शहर से फ्लाइट कैंसल हुई हैं.

किन ट्रेनों में लगाए गए हैं अतिरिक्त कोच

सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने बताया कि ट्रेनों में अतिरिक्त कोच अगले सात दिन के लिए जोड़े गए हैं. जरूरत बढ़ने पर इस समयावधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

---विज्ञापन---
  • 12425/26 जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी (3A) कोच जोड़ा गया है.
  • 12424/23 डिब्रूगढ़ राजधानी में भी एक अतिरिक्त थर्ड एसी (3A) कोच लगाया गया है.
  • 12045/46 चंडीगढ़ शताब्दी में एक अतिरिक्त चेयर कार (CC) कोच जोड़ा गया है.
  • 12030/29 अमृतसर शताब्दी में भी एक अतिरिक्त चेयर कार (CC) कोच बढ़ाया गया है.

जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, विदर्भ की U-19 टीम फंसी

बीसीसीआई की अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जयपुर आई विदर्भ टीम नागपुर लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंची, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से खिलाड़ी घंटों से टर्मिनल पर ही मजबूर बैठे हैं. दो दिन बाद नागपुर में उनका अगला मैच है, न टीम को अब यह भी नहीं पता कि वे समय पर मैदान तक पहुंच भी पाएंगे या नहीं. विदर्भ टीम का कहना, “हमने तुरंत BCCI को स्थिति की जानकारी दी है. अब वैकल्पिक व्यवस्था खोजी जा रही है. लेकिन अगर देर हुई, तो हमारे अगले मैच पर असर पड़ेगा.”

यह भी पढ़ें: मंत्रालय ने इमरजेंसी में एयरलाइंस के लिए लागू किए 8 आपात नियम, IndiGo को दिए कई अनिवार्य आदेश

---विज्ञापन---

पर्यटक भी परेशानी में, सीजन पीक पर और फ्लाइट्स कैंसिल

राजस्थान में इस वक्त पर्यटन का पीक सीजन चल रहा है. बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर घूमने आए हुए हैं. लेकिन अचानक फ्लाइट्स कैंसिल होने से उनका सफर बिगड़ गया है.
जयपुर एयरपोर्ट पर इटली से आए पर्यटक ने News 24 से कहा, “हमारी आज रात की फ्लाइट थी, लेकिन बिना किसी क्लियर जानकारी के कैंसिल कर दी गई. अब हमें समझ नहीं आ रहा है कि भारत से कब निकल पाएंगे.”

एयरपोर्ट पर बढ़ रही भीड़, यात्री परेशान

लगातार फ्लाइट रद्द होने से एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. कई लोग जमीन पर बैठकर इंतजार कर रहे हैं, कई अपने अगले विकल्प तलाश रहे हैं—लेकिन जयपुर से नागपुर, मुंबई और दिल्ली जाने वाली कई फ्लाइट्स प्रभावित हैं. कुल मिलाकर जयपुर एयरपोर्ट पर इस वक्त खिलाड़ी हों या पर्यटक—सबके चेहरे पर एक ही सवाल है: कब उड़ान भर पाएंगे?

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट से IndiGo की सभी 235 उड़ानें रद्द, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एयरलाइन ने दी सफाई

First published on: Dec 05, 2025 06:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.