Indian Railways Cancelled Trains: इंडियन रेलवे हर रोज हजारों ट्रेनें देशभर में अलग-अलग रूटों पर दौड़ता है। इन ट्रेनों में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। एक से दूसरे शहर में दूरदराज के इलाकों में जाने के लिए ट्रेनों सबसे अच्छा साधन हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी न हो, इसलिए रेलवे समय-समय पर उन बदलावों के अपडेट भी जारी करता है, जो किसी कारण से रेलवे को करने पड़ते हैं, जैसे किसी कारण से ट्रेन कैंसिल होना, ट्रेन का रूट बदलना, ट्रेन का समय बदलना आदि।
ऐसा ही एक अपडेट आया है, जिसके अनुसार रेलवे ने हावड़ा-दिल्ली की ओर सफर करने वालों के लिए अलर्ट दिया है। खड़गपुर डिवीजन के सांतरागाछी रेल ब्रिज 13 दिन के लिए पावर ब्लॉक रहेगा। ऐसे में रेलवे ने अलग-अलग दिनों के लिए 134 लोकल, मेमू ट्रेनों के साथ 56 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, क्योंकि प्री-इंटरलॉकिंग, इंटरलॉकिंग, यार्ड रि-मॉडलिंग का काम होगा। लोगों को करीब 2 महीने फरवरी-मार्च में परेशानी उठानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:महिला ने बीच सड़क क्यों उतारे कपड़े? जानें ईरान में किस बात का जता रही थी विरोध
ट्रेनें 16 फरवरी से 23 मार्च तक कैंसिल रहेंगी। यार्ड रि-माडलिंग का काम 26 फरवरी से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगा। इसलिए लोग यहां कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट देखें और जानें कि कौन-सी ट्रेन कब रद्द रहेगी? ताकि सफर करते समय किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े और सफर करने के लिए दूसरे विकल्प अपनाए जा सकें।
यह ट्रेनें कैंसिल रहेंगी
- 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस : 08 मार्च
- 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस : 09 मार्च
- 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू : 09 मार्च
- 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : 08 व 22 मार्च
- 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस : 08 व 21 मार्च
- 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस : 09 व 22 मार्च
- 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस : 08 मार्च
- 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस : 09 मार्च
- 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस : 22 मार्च
- 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस : 23 मार्च
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस : 21 मार्च
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 22 मार्च
- 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस : 22-23 मार्च
यह भी पढ़ें:Repo Rate क्या? जिसके घटने-बढ़ने से बैंक लोन की EMI पर पड़ता सीधा प्रभाव
ये ट्रेनें री-शेड्यूल की गईं
- 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे रि-शिड्यूल
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे रि-शिड्यूल
- 12809 हावड़ा मुंबई मेल : 21 मार्च को 2.30 घंटे रि-शिड्यूल
- 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : 22 मार्च को तीन घंटे रि-शिड्यूल
- 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस : 22 मार्च को दो घंटे रि-शिड्यूल
ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित
13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान एक्सप्रेस ट्रेन 10 फरवरी को कैंसिल रहेगी। 18601 टाटानगर -हटिया एक्सप्रेस 14 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के स्थान पर चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी।
यह भी पढ़ें:अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीयों का अब क्या होगा, जानें क्या कहते हैं दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष?