---विज्ञापन---

देश

बिना वीजा करें 58 देशों की सैर, देखें कहां-कितने दिन रुक सकते हैं भारतीय पासपोर्ट धारक?

Visa Free Entry on Indian Passport: भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स दुनियाभर के 58 देशों में बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं. इनमें से कुछ देशों में वीजा ऑन अराइवल की सर्विस मिलेगी. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट में इन देशों की सूची जारी हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 23, 2025 13:37
Indian Passport | Visa Free Entry | Visa on Arrival
हेनले की रिपोर्ट में 59 देशों की सूची जारी की गई है.

Visa Free Entry: दोस्तों या परिवार संग विदेश घूमने का प्रोग्राम है. पत्नी के साथ हनीमून के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो हम आपको उन 59 देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाने के लिए सिर्फ पासपोर्ट और टिकट चाहिए, वीजा की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो सामान पैक कीजिए, एयरपोट जाकर टिकट खरीदिए और विदेश पहुंच जाइए.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट में उन 58 देशों देशों की सूची जारी की गई है, जिनमें वीजा फ्री एंट्री है, वहीं कुछ देशों में वीजा ऑन अराइवल की सर्विस भी मिलेगी, लेकिन सफर पर जाने से पहले पासपोर्ट की वैधता और विदेश में रुकने की अवधि जरूर तय कर लें, क्योंकि वीजा ऑन अराइवल उतने दिनों का ही मिलेगा, जितने दिन आप वहां रहना चाहते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: E-Passport: घर बैठे ई-पासपोर्ट बनवाएं, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई? 5 पॉइंट में जानें सबकुछ

पूरी तरह वीजा फ्री एंट्री वाले देश

भूटान जहां वीजा फ्री एंट्री लेकर अनिश्चित समय के लिए रह सकते हैं और यहां हिमालयी ट्रैकिंग के अलावा बौद्ध मठ मुख्य आकर्षण हैं. नेपाल में भी अनिश्चित समय तक रूक सकते हैं और माउंट एवरेस्ट के साथ काठमांडू मुख्य आकर्षण है. मालदीव, मॉरीशस, बारबाडोस, सर्बिया, ग्रेनाडा, सेंट किट्स एंड नेविस, सेशेल्स, ब्राजील में 90 दिन तक बिना वीजा के रह सकते हैं.

---विज्ञापन---

थाईलैंड में 60 दिन के लिए वीजा फ्री एंट्री लेकर घूम सकते हैं. मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स, माइक्रोनेशिया, वानुअतु, श्रीलंका में वीजा फ्री एंट्री लेकर 30 दिन तक घूम सकते हैं. डोमिनिका, मोंटसेराट में 180 दिन का स्टे हो सकता है. सेंट लूसिया में 42 दिन, फिजी में 120 दिन, कुक आइलैंड्स में 31 दिन के लिए वीजा फ्री एंट्री पर रुक सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जानिए Indian Passport के अलग-अलग रंग और उनके फायदों के बारे में, कौन कर सकता है अप्लाई?

वीजा ऑन अराइवल वाले देशों की सूची

माल्टा, बोलिविया, तंजानिया, उगांडा, जिम्बाब्वे, मेडागास्कर में 90 दिन के लिए वीजा ऑन अराइवल मिलता है. कतर, मोजाम्बिक, जॉर्डन, कंबोडिया, बुरुंडी, इथियोपिया में 30 दिन के लिए वीजा ऑन अराइवल मिलेगा. म्यांमार में 28 दिन, फिलीपींस और बहरीन में 14 दिन और कोमोरोस में 45 दिन के लिए वीजा ऑन अराइवल मिल जाएगा.

First published on: Sep 23, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.