Know Indian Railways Luggage Rules: पूरी आबादी का अधिकतर हिस्सा एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का सफर करना पसंद करते हैं। ये सस्ता होने के साथ ही आरामदायक भी होता है। लाखों लोग रोजाना ट्रेन का सफर करते हैं और अपने साथ काफी सारा भारी भरकम सामान भी लाते-ले जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के किस कोच में कितना सामान आप फ्री में कैरी कर सकते हैं? इसकी एक लिमिट होती है जो बहुत से लोगों को पता ही नहीं हैं। ऐसे में कई बार यात्रियों को जुर्माना भी देना पड़ जाता है। अगर आप भी रेल से सफर करने वालों में से एक हैं तो जल्दी से जान लें कि ट्रेन के किस कोच में कितना सामान ले जाना अलाउड है।
एसी फर्स्ट कोच से एसी 2 टायर तक कितना सामान ले जा सकते हैं?
चलिए शुरुआत एसी फर्स्ट कोच से लेकर एसी 3 टायर से करते हैं। भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक, एसी फर्स्ट कोच में सफर करने वाले यात्री अपने साथ 70 किलो वजन कैरी कर सकते हैं। एसी 2 टियर में 50 किलो तक का सामान फ्री में ले जा सकते हैं। अगर इससे ज्यादा का वजन आप कैरी करते हैं तो रेलवे के नियमों के अंतर्गत आपको जुर्माना देना होगा। ऐसे में पहले ही अपने सामान का वजन कर लें ताकी जुर्माने से बच सकें।
यह भी पढ़ें: म्यांमार में फिर भूकंप के झटके, पाकिस्तान में भी हिली धरती, जानें कितनी रही तीव्रता
सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास में कितना सामान ले जा सकते हैं?
अब बात कर लेते हैं एसी सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास की जिसमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है। अगर आप इन दोनों में से किसी एस क्लास में सफर कर रहे हैं तो जान लें कि स्लीपर क्लास के यात्री अपने साथ 40 किलो तक का सामान और सेकंड क्लास में यात्रा करने वाले यात्री अपने साथ 35 किलो तक का सामान को ले जा सकते हैं।
Train Passengers Updates!! pic.twitter.com/0rLg67isd4
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 1, 2025
ट्रेन में ये चीजें ले जाना प्रतिबंधित
अब ये जान लेते हैं कि ट्रेन में कौन सा सामान ले जाना अलाउड नहीं होता है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्री ये बात जान लें कि वो किन चीजों को ट्रेन में नहीं ले जा सकते। जैसे पटाखे, तेजाब, गैस सिलेंडर, चमड़ा, ग्रीस, आदि। अच्छे से जान लें कि अगर कोई इन चीजों के साथ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है और जेल भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की परपोती नीलमबेन परीख का निधन, जानें अंतिम संस्कार से जुड़ी हर डिटेल