Foreign Minister S Jaishankar Speech At UNGA: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं। भारत का शायद ही कोई ऐसा विदेश मंत्री रहा होगा जो विदेशी मंचों पर जयशंकर जैसी हाजिर जवाबी और इतना सटीक उत्तर देने के लिए जाना जाता हो। विदेशी मीडिया ने कई बार उनसे विवादित मुद्दों पर सवाल पूछा, लेकिन उन्होंने अपने जवाब से दुनिया को चुप करा दिया है। साल 2023 में विदेश मंत्री जयशंकर का संयुक्त राष्ट्र में दिया गया एक भाषण काफी चर्चा में रहा।
एस जयशंकर ने यह भाषण सितंबर 2023 में दिया था। यह भाषण उन्होंने 26 सितंबर को 78वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित करते हुए दिया था। यूएन में दिया गया जयशंकर का ‘विश्व मित्र’ वाला भाषण UN के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज में शामिल रहा।
ये भी पढ़ें-क्या है ब्लैक होल्स की स्टडी के लिए भेजा गया मिशन XPoSat? नए साल पर इसरो ने किया लॉन्च
क्या कहा था जयशंकर ने
संयुक्त राष्ट्र ने अपने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक भाषण 8वें स्थान पर रहा। इस भाषण में उन्होंने कहा था कि गुटनिरपेक्षता के युग से हम ‘विश्व मित्र’ यानी दुनिया के मित्र के युग में आ गए हैं।
#WATCH | New York | At the UNGA, EAM Dr S Jaishankar says, "We must never again allow an injustice like vaccine apartheid to recur. Climate Action too cannot continue to witness an evasion of historical responsibilities. The power of markets should not be utilised to steer food… pic.twitter.com/kVBHVR0AJH
— ANI (@ANI) September 26, 2023
यूएनजीए में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि, हमें वैक्सीन रंगभेद जैसे अन्याय को फिर से दोहराने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। जलवायु कार्रवाई भी ऐतिहासिक जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती।
क्या खास रहा था स्पीच में
अपने संबोधन में उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ साथ मिलकर लड़ने का आह्वान किया था। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत नमस्ते फ्रॉम भारत से की थी और ‘इंडिया दैट इज भारत’ कहते हुए अपना भाषण खत्म किया था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाग नहीं लेने की वजह से एस जयशंकर ने वहां भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
ये भी पढ़ें-किस देश की तरफ बढ़ रहा है दिल्ली से भी तीन गुना बड़ा आइसबर्ग? मचेगी भारी तबाही!