---विज्ञापन---

देश

चीन ने बढ़ाई सैन्य ताकत! 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट को लेकर भारत का क्या प्लान?

भारत अपनी सैन्य जरूरतों को देखते हुए पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट बनाने का प्लान कर रहा है। इसके एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) पर काम किया जा रहा है। इस फाइटर जेट को 2035 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 17, 2025 09:01
5th Generation Fighter Jet

5th Generation Fighter Jet: भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए कई प्लान बनाता है। अभी सेना में लड़ाकू विमानों को जोड़ने का प्लान बनाया जा रहा है। यह प्लान पाकिस्तान और चीन से उभरते खतरों के लिए बनाया जा रहा है, जिसमें भारत अपने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट, AMCA के विकास में तेजी ला रहा है। इनको बनाने में लगने वाले समय को कम करने पर किया जा रहा है। साथ ही इसके लिए निजी क्षेत्र की ज्यादा भागीदारी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। भारत ने 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट को 2035 तक हर हाल में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

अगले महीने सबमिट होगी रिपोर्ट

इसके लिए रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई। जिसमें भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल SP धारकर, सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार और DRDO और वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) के अधिकारी शामिल हैं। यह अगले महीने अपनी रिपोर्ट सौंपने वाले हैं। इस समिति का उद्देश्य फाइटर जेट की समय सीमा को कम करके और उसको और बेहतर बनाना है। भारत से पहले ही चीन ने अपने पांचवीं पीढ़ी के Chengdu J-20 जेट को भारत के सामने वाले अपने हवाई क्षेत्रों में तैनात कर दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जलाना था औरंगजेब का… जला दिया इस मुगल बादशाह का पोस्टर, जानें क्या है पूरा मामला?

भारत का फाइटर जेट

भारत अपनी जरूरतों को देखते हुए पांचवीं पीढ़ी का विमान लाने की योजना बना जा रहा  है। इसके एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) पर काम किया जा रहा है। यह जेट 2035 तक बना बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। जिसके लिए भारत ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की रणनीति तैयार की है। भारत के पास लड़ाकू विमानों के कम से कम 48 स्क्वाड्रन होने चाहिए, वर्तमान में केवल 31 स्क्वाड्रन ही हैं। आपको बता दें कि एक स्क्याड्रन में 18 लड़ाकू विमान होते हैं। दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी चीन से पांचवीं पीढ़ी के 40 फाइटर जेट खरीदने का प्लान बना लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या पीएम मोदी महसूस करते हैं अकेलापन? पॉडकास्ट में दिया ये जवाब

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 17, 2025 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें